Kota Greenfield Airport land not handover to ai Jyotiraditya Scindia wrote letter CM ashok Gehlot

कोटा. राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में हवाई सेवा (Kota Airport Service) शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. एक बार फिर केंद्र सरकार की ओर से कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट (Kota Greenfield Airport) के लिए राज्य सरकार की ओर से आवंटित की गई जमीन को अविलंब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देने को लेकर पत्र भेजा गया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर कहा है कि कोटा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. राज्य सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा किए गए सर्वे के बाद चयनित की गई 1250 एकड़ जमीन को अविलंब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपे, ताकि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जा सके.
पत्र में केंद्रीय मंत्री ने यह लिखा,’जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने लैंडलॉक के कारण कोटा में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास का कार्य शुरू किया है. वर्तमान हवाई अड्डे की प्रकृति और एबी-320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए इसकी अनुपयुक्तता है. राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (एनसीएपी), 2016 के अनुसार, विकास हवाई अड्डे के लिए भूमि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जानी है, नि:शुल्क और सभी भारों से मुक्त’.
राज्य सरकार को सौंपनी है जमीन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र में लिखा,’मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने अपने डीओ पत्र दिनांक 15 जुलाई 2021 द्वारा पुष्टि की थी कि राज्य सरकार हवाई अड्डे के विकास के लिए एएआई को 1250 एकड़ भूमि निःशुल्क प्रदान करेगी. मुझे सूचित किया गया है कि एएआई ने अपने पत्र दिनांक 17.08.2021 द्वारा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए मास्टर प्लान पहले ही जमा कर दिया है. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा भूमि को अभी तक सौंपा जाना बाकी है’. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि मैं आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक भूमि एएआई को सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दें, ताकि कोटा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास में तेजी लाई जा सके.
ये भी पढ़ें: OMG! दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ा सांड, नीचे उतारने बुलानी पड़ी क्रेन, Viral Video
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की थी पहल
कोटा में एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लगातार प्रयास कर रहे हैं. इससे पूर्व उनके प्रयासों से दो बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए सर्वे भी किया. वही शंभूपुरा में 1250 एकड़ भूमि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए चिन्हित की जिस पर राज्य सरकार ने भी जमीन दिए जाने की घोषणा की. यही नहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी सीएम अशोक गहलोत को कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जमीन जल्द आवंटित करने का पत्र लिख चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.