Kota News : कोटा से होकर नई दिल्ली से मुम्बई सेन्ट्रल के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन, जानें शेड्यूल

कोटा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इस गाड़ी में 20 वातानुकूलित थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच होंगे. यह स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से दिनांक 12 एवं 15 नवम्बर को एवं मुम्बई सेन्ट्रल से 13 एवं 16 नवम्बर को चलेगी.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन ऑन डिमांड के तहत इस एसी स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इस गाड़ी में 20 वातानुकूलित थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच होंगे.
यह स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से दिनांक 12 एवं 15 नवम्बर को एवं मुम्बई सेन्ट्रल से 13 एवं 16 नवम्बर को चलेगी. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली एसी स्पेशल नई दिल्ली से रात 22.40 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन सुबह 06.40 बजे आगमन कर रात 21.00 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी. इसी प्रकार यह स्पेशल गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से रात 23.30 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन दोपहर 13.00 बजे आगमन कर नई दिल्ली 20.50 बजे पहुंचेगी.
गाड़ी का ठहरावरोहित मालवीय ने बताया कि नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य पलवल, मथुरा, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:25 IST