Kota News : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जिले में ये क्या हो रहा है? फर्जीवाड़े की हदें हो रही पार, हंगामा मचा

हिमांशु मित्तल.
कोटा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक तरफ सरकारी एजुकेशन सिस्टम को ठीक करने का दावा करते हुए नए-नए आदेश निकाल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके ही गृह जिले कोटा में शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े की हदें पार की जा रही है. कोटा के पास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेतिया चौकी से फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है. वहां ड्यूटी टाइम में स्कूल से टीचर नदारद रह रहे हैं और उनकी गैर हाजिरी में बाकायदा उनके फर्जी हस्ताक्षर तक किए जा रहे हैं.
इस फर्जीवाड़े के खेल का खुलासा खुद स्कूल की अन्य टीचर्स ने ही किया है और प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्कूल की प्रिंसिपल वंदना घाटिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने स्कूल के टीचर निर्मल कुमार नामा के हाजिरी रजिस्टर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए. मामले का खुलासा होने के बाद वहां अन्य टीचर्स ने हंगामा कर दिया.
प्रिंसिपल बोलीं साइन टीचर के हैंहंगामे की सूचना पर मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर हाजिरी रजिस्टर में तो शिक्षक निर्मल नामा गायब नहीं मिले लेकिन वे स्कूल में नहीं थे. रजिस्टर में उनकी उपस्थिति के फर्जी तरीके से किए हुए साइन मिले. स्कूल के विद्यार्थियों का भी कहना था कि टीचर स्कूल आते ही नहीं हैं. प्रिंसिपल वंदना घाटिया का कहना है कि साइन फर्जी नहीं है. टीचर ने खुद किए हैं. बाद में उन्होंने कहा कि वे किसी काम से बाहर गए हैं.
अन्य टीचर्स ने किया बड़ा दावावहीं स्कूल की अन्य टीचर्स खुशबू करोलिया और सरिता मीणा का आरोप है कि ये साइन फर्जी हैं. ये साइन भी प्रिंसिपल मैडम ने ही किए हैं. टीचर खुशबू का दावा है कि उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग है. इस दौरान फर्जी हस्ताक्षर की बात को लेकर प्राधानाध्यपक और अन्य टीचर्स में जमकर बहसबाजी हुई. टीचर्स को आरोप-प्रत्यारोप लगाते और जोर-जोर से चिल्लाते देखकर बच्चे भी उनका तमाश देखते रहे. बहरहाल इस स्कूल के कथित फर्जीवाड़े का यह मामला खासा चर्चा में है.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 07:50 IST