Rajasthan

Kota sprinter Shakti Singh Hada as India’s representativeWill show strength in 42nd Spartathlon Marathon Greece

कोटा:- विश्व की सबसे कठिन अल्ट्रा मैराथनों में से एक, 42वीं स्पार्टाथलॉन, 28 सितंबर 2024 को एथेंस में शुरू होगी. इस वर्ष के आयोजन में 395 अंतरराष्ट्रीय धावक हिस्सा लेंगे, जिनमें भारत के प्रतिनिधि के रूप में कोटा, राजस्थान के शक्ति सिंह हाड़ा भी शामिल हैं. शक्ति सिंह ने लोकल 18 को बताया कि उनका बिब नंबर 383 है. यह उनकी प्रथम अंतरराष्ट्रीय दौड़ है, वह कई राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिताओं में राजस्थान का नाम रोशन कर चुके हैं.

स्पार्टाथलॉन क्या हैस्पार्टाथलॉन विश्व की सबसे कठिन अल्ट्रा मैराथनों में से एक है. यह 246 किलोमीटर (153 मील) लंबी दौड़ एथेंस से स्पार्टा तक के प्राचीन मार्ग पर आयोजित की जाती है. स्पार्टाथलॉन का आयोजन प्राचीन यूनानी योद्धा फिडिप्पिडेस की स्मृति में किया जाता है, जिन्होंने 490 ईसा पूर्व में मैराथन की लड़ाई के बाद एथेंस से स्पार्टा तक दौड़ लगाई थी.

36 घंटों में 246 किलोमीटर सफरहाड़ा ने बताया कि विश्व की सबसे कठिन अल्ट्रा मैराथनों में से एक, 42वीं स्पार्टाथलॉन 28 सितंबर को सुबह 07 बजे एथेंस से स्पार्टा, ग्रीस से प्रारंभ होगी. विश्व के 395 प्रतिभागी 246 किलोमीटर की दूरी 36 घंटे में पूरी करेंगे. इस मैराथन में 18 वर्ष से अधिक अनुभवी, स्वस्थ और अच्छी तरह से प्रशिक्षित धावक ही हिस्सा ले सकते हैं और प्रतिभागियों को अपने स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी लेनी होती है.

स्पार्टाथलॉन केवल एक लंबी दौड़ नहीं है, बल्कि यह धावकों की शारीरिक और मानसिक क्षमता की एक कठोर परीक्षा है. 246 किलोमीटर का मार्ग विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों से गुजरता है, जिसमें पहाड़ी इलाके, तेज धूप और रात की ठंड शामिल हैं. धावकों को इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए 36 घंटे की समय सीमा में दौड़ पूरी करनी होती है.

दो माह से प्रशिक्षण व कठिन पूर्वाभ्यासशक्ति सिंह हाड़ा ने Local 18 को आगे बताया कि मैं पिछले कई महीनों से इस दौड़ की तैयारी कर रहा हूं. मैं इस चुनौती के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हूं. गत 80 दिनों से नियमित 15-20 किमी की दौड़ के साथ प्रति सप्ताह 40 से 50 किलोमीटर की दौड़ एक बार में पूरी कर रहे हैं. गत 80 दिनों में 1600 किमी की दौड़ पूरी कर चुके हैं. वह यह दौड़ माला रोड आर्मी एरिया और श्रीनाथपुरम स्टेडियम में पूरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस गांव में काले भालू का आतंक, डर के मारे दहशत में आए लोग, अब तक नहीं हुआ रेस्क्यू

भारतीय प्रतिनिधित्वभारत का प्रतिनिधित्व कोटा के भूतपूर्व सैनिक शक्ति सिंह हाड़ा सहित देश के कुल 04 धावक करेंगे. हाड़ा एक अनुभवी अल्ट्रा मैराथन धावक हैं और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि 197 किमी दूरी ताऊ देवीलाल स्टेडियम चंडीगढ़ 2024 में आयोजित टफमैन में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा साल 2023 में बॉर्डर रेस में 161 किमी 18 घंटे 17 मिनट में जैसलमेर से लोंगेवाला बॉर्डर दौड़ में चौथा, टफ मैन रेस स्टेडियम रन (चंडीगढ़) 2023 में 204 किमी, बैकयार्ड अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप- गुरुग्राम (2022) में 134 किमी, बैकयार्ड अल्ट्रा रन जयपुर (2021) में 174 किमी, बेंगलुरु स्टेडियम रन (2021) में 100 किमी, चंबल चैलेंज कोटा 2020 में 84 किमी की दूरी पूरी कर चुके हैं.

Tags: Kota news, Local18, Sports news

FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 15:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj