Kota Top 5 Picnic Spot | Kota New Year Celebration | Kota Best Celebration Spots | Kota New Year Party Places | Kota Night Celebration | Kota Tourist Places New Year | Kota Picnic Spots | Chambal Garden New Year | Seven Wonders Park Kota | Kota River Front New Year

Last Updated:December 27, 2025, 14:59 IST
Kota Top 5 Picnic Spot: नए साल के स्वागत के लिए कोटा पूरी तरह तैयार है. शहर के प्रमुख पर्यटन और मनोरंजन स्थलों पर खास रौनक देखने को मिल रही है. चंबल रिवर फ्रंट, सेवन वंडर्स पार्क, चंबल गार्डन, किशोर सागर और नाइट कैफे जोन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सबसे पसंदीदा स्पॉट बन रहे हैं. युवा, परिवार और पर्यटक यहां संगीत, रोशनी और शानदार माहौल के बीच नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं.
चंबल रिवरफ्रंट अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और आकर्षक लाइटिंग के लिए प्रसिद्ध है. न्यू ईयर के मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचते हैं. चंबल नदी के किनारे ठंडी हवा, रोशनी से सजे घाट और वॉकिंग ट्रैक इस स्थान को खास बनाते हैं. शाम ढलते ही यहां उत्सव जैसा माहौल बन जाता है. फोटोग्राफी, सेल्फी और शांत तरीके से नए साल का स्वागत करने वालों के लिए यह आदर्श स्थल माना जाता है. कोटा की पहचान बन चुका चंबल रिवरफ्रंट अब शहर का प्रमुख टूरिस्ट और सेलिब्रेशन स्पॉट बन गया है.

सेवन वंडर्स पार्क विश्व के सात अजूबों की प्रतिकृतियों के लिए जाना जाता है. न्यू ईयर पर यह पार्क युवाओं और सैलानियों से खचाखच भरा रहता है. रात के समय लाइटिंग में नहाए एफिल टॉवर, ताजमहल और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसे मॉडल खास आकर्षण बनते हैं. यहां दोस्ती का जश्न, यादगार तस्वीरें और सोशल मीडिया रील्स का ट्रेंड देखने को मिलता है. यह पार्क कोटा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे लोकप्रिय और चर्चित स्थान माना जाता है.

किशोर सागर तालाब और जगमंदिर अपनी ऐतिहासिक विरासत और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध हैं. न्यू ईयर पर यहां परिवार और कपल्स ज्यादा नजर आते हैं. तालाब के बीच स्थित जगमंदिर रोशनी में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. यह स्थान शोर-शराबे से दूर सुकून भरे माहौल में नया साल मनाने वालों की पसंद है. विरासत, प्रकृति और शांति का अनूठा संगम इसे कोटा का खास सेलिब्रेशन स्पॉट बनाता है.
Add as Preferred Source on Google

कोटा के सिटी मॉल, रिलायंस मॉल और आसपास के कैफे एरिया आधुनिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां लाइव म्यूजिक, स्पेशल फूड ऑफर्स और दोस्तों के साथ पार्टी का माहौल देखने को मिलता है. युवाओं के लिए यह सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प माना जाता है. मॉल्स में शॉपिंग के साथ नए साल का जश्न मनाने का अलग ही उत्साह रहता है. कोटा में मॉडर्न न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पहचान यही इलाके हैं.

कोटा बैराज अपने शानदार नाइट व्यू और चंबल नदी के तेज बहाव के लिए प्रसिद्ध है. न्यू ईयर की रात यहां युवाओं और ग्रुप्स की भीड़ उमड़ पड़ती है. बैराज पर खड़े होकर नदी और शहर की रोशनी का नजारा बेहद आकर्षक लगता है. यहां का माहौल उत्साह और रोमांच से भरा रहता है. हालांकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाते हैं. कोटा बैराज नए साल के जश्न में जोश और ऊर्जा भरने वाला प्रमुख स्थान माना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 27, 2025, 14:59 IST
homelifestyle
न्यू ईयर मनाना है यादगार? तो कोटा की इन जगहों पर जरूर पहुंचें,रातभर रहेगा जश्न



