Kota Train Accident News : ट्रेन में बिना टिकट मिला बुजुर्ग, TTE ने कहा-‘कार्रवाई होगी’, घबराये यात्री ने चलती गाड़ी से लगा दी छलांग, मौत

Last Updated:April 26, 2025, 10:01 IST
Kota Train Accident News : कोटा जिले में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री को टीटीई ने पकड़ा लिया. इससे घबराए इस यात्री ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई. उसके परिजन…और पढ़ें
घटना कोटा के रानपुर थाना इलाके में हुई.
हाइलाइट्स
बिना टिकट बुजुर्ग यात्री ने ट्रेन से छलांग लगाईटीटीई से विवाद के बाद बुजुर्ग की मौतपरिजनों ने टीटीई पर मारपीट का आरोप लगाया
कोटा. कोटा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चलती ट्रेन में टीटीई ने एक बुजुर्ग यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ लिया. इससे वहां हंगामा हो गया. यात्री और टीटीई के बीच धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई. टीटीई ने यात्री का मोबाइल छीनकर अगले स्टेशन पर कार्रवाई करने की धमकी दी. इससे घबराए बुजुर्ग यात्री गंगाराम साहू ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इस घटना में गंगाराम साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मौत का शिकार हुआ गंगाराम साहू कोटा के विज्ञान नगर का निवासी था. गंगाराम का शव आरपीएफ को शुक्रवार को रानपुरा थाना इलाके के अलनिया डैम के पास मिला था. बुजुर्ग के परिजनों ने टीटीई पर धक्का देने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि टीटीई ने गंगाराम की पिटाई की थी. उससे बचने के लिए गंगाराम ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना के समय ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों के हंगामे के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
गंगाराम को विज्ञान नगर जाना थापुलिस ने बताया कि गंगाराम के पास से तीन-चार पुराने टिकट मिले थे. गंगाराम को शुक्रवार को विज्ञान नगर जाना था और वह डकनिया स्टेशन पर उतरने वाला था. लेकिन कोटा से टीटीई भी उसी ट्रेन में सवार हो गए और बिना टिकट मिलने पर गंगाराम को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों में काफी बहस हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस झगड़े में डकनिया स्टेशन भी निकल गया.
गंगाराम डाढ देवी और अलनिया स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूदाबाद में गंगाराम डाढ देवी और अलनिया स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई. गंगाराम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल रानपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 10:01 IST
homerajasthan
ट्रेन में बिना टिकट मिला बुजुर्ग, TTE ने कहा-‘कार्रवाई होगी’, घबराकर कूद गया