Kota will offer sightseeing tours through IRCTC’s Bharat Gaurav tourist train, book in this way – हिंदी

कोटाः इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आईआरसीटीसी द्वारा 5 जून से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा, जयपुर, खाटूश्याम, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर तथा वैष्णोदेवी तक चलेगी. 10 रातें 11 दिनों की इस यात्रा में प्रति व्यक्ति किराया 18 हजार 110 इकॉनामी श्रेणी, 28 हजार 650 स्टैंडर्ड श्रेणी तथा 37 हजार 500 कम्फर्ट श्रेणी का होगा. पर्यटक इस ट्रेन को ऑन लाइन या इंदौर के 0731-2522200, भोपाल 8287931729 तथा जबलपुर कि फोन नंबर 0761-2998807 भी सम्पर्क कर सकते हैं.
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि वाया कोटा आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन जयपुर, खाटूश्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर एवं वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी. तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन दिनांक 05 जून,2024 को कोटा शहर से “उत्तर दर्शन यात्रा के साथ खाटूश्याम जी दर्शन” के लिए रवाना होगी. यह ट्रैन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा स्टेशनों से होते हुए जाएगी. जहां से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे. 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटूश्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर एवं वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.
एजेंट से भी करा सकते है टिकटइसके लिए यात्रियों को रु. 18,110/- प्रति व्यक्ति (SL इकॉनामी श्रेणी), रु. 28,650/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 37,500/- प्रति व्यक्ति (2AC कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. आईआरसीटीसी, इस सर्व-समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है. जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है. इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है.
इन नंबर पर सकते हैं संपर्कइस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है. इंदौर-0731-2522200, 287931723, 8287931729, 9321901865, 9321901866भोपाल-8287931729,9321901861,9321901862जबलपुर-0761-2998807, 9321901832, 8287931729
Tags: Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 10:44 IST