Rajasthan
कोटा की बेटी का कमाल! अरूंधती ने वर्ल्ड कप में भारत को दिलाया गोल्ड, रचा नया इतिहास

ऐतिहासिक पल! कोटा की अरूंधती ने जीता स्वर्ण पदक, पूरे देश में जश्न का माहौल
Arundhati Wins Gold Medal: कोटा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अरूंधती ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. अरूंधती ने कठिन मेहनत, अनुशासन और मजबूत खेल रणनीति से यह मुकाम हासिल किया, जिससे कोटा और भारत दोनों का मान बढ़ा.
homevideos
ऐतिहासिक पल! कोटा की अरूंधती ने जीता स्वर्ण पदक, पूरे देश में जश्न का माहौल




