Kotputli News: सलवार सूट पहन दुकान में घुसी 5 औरतें, बोलीं-भैया ये वाला नहीं… 4 दिन बाद फूट-फूटकर रोया दुकानदार

Last Updated:March 25, 2025, 18:19 IST
Kotputli News: सलवार सूट और गहने पहनकर गांव की महिलाएं मार्केट में घूमती थीं. वह चार दिन पहले बहरोड़ में एक दुकान पर जा पहुंचीं. उन्हें दुकान पर काफी देर तक कुछ पसंद नहीं आया और बिना खरीदारी किए ही लौट गईं. लेक…और पढ़ें
बहरोड़ की एक दुकान में पांच महिलाएं.
हाइलाइट्स
महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के गहने चुराए.CCTV फुटेज में चोरी की वारदात कैद हुई.पुलिस संदिग्ध महिलाओं की तलाश में जुटी.
रिपोर्टः हीरालाल सैनकोटपुतलीः राजस्थान के कोटपुतली में अजीबो गरीब वाक्या हुआ. यहां एक गांव की पांच औरतें सलवार सूट पहनकर बाजार में घूमती थीं. चार दिन पहले वह कोटपुतली के बहरोड़ के एक ज्वेलर्स की दुकान में जा पहुंचीं. दुकानदार से गहने दिखाने को कहा उसने काफी देर तक गहने दिखाए, लेकिन महिलाओं को कुछ भी पसंद नहीं आ रहा था. बार-बार वह कहती थीं भैया ये वाला नहीं दूसरा दिखाइए. काफी परेशान करने के बाद वह चली गईं. तीन दिन तक दुकानदार ने कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन चौथे दिन जब उसने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसके आंसू निकल गए. वह तुरंत थाने जा पहुंचा.
बहरोड़ कस्बे में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान को महिला चोरों ने निशाना बनाया. ग्राहक बनकर आई पांच महिलाओं ने सुनियोजित तरीके से दुकानदार को बातों में उलझाकर करीब 5 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, लेकिन घटना का खुलासा चार दिन बाद तब हुआ जब दुकानदार को गहनों की गिनती में कमी महसूस हुई. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः गणित का था पेपर, दसवीं के लड़के ने लिखा ऐसा जवाब, टीचर ने भेजा बुलावा- ‘मिलो ना ऑफिस में’
जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के कबाड़ी कॉलोनी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में करीब 4 दिन पहले 5 महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं और दुकानदार से अलग-अलग तरह के गहने दिखाने को कहा. महिलाओं ने बातचीत में दुकानदार को उलझा दिया. मौका पाकर महिलाओं ने सोने के बालियों से भरी थैली और सोने की चेन पार कर लिए और बड़ी चालाकी से दुकान से निकल गईं. घटना के चार दिन बाद जब दुकानदार ने गहनों की गिनती की तो उसे कुछ सामान कम मिला.
शक होने पर उसने दुकान में लगे CCTV फुटेज को खंगाला, तब जाकर उसे चोरी की पूरी वारदात का पता चला. पीड़ित दुकानदार ने तुरंत बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस दुकान के आसपास के बाजार और अन्य CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके.
Location :
Kotputli,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 18:19 IST
homerajasthan
सलवार सूट पहन दुकान में घुसी 5 औरतें, 4 दिन बाद फूट-फूटकर रोया दुकानदार