Kris Srikkanth slam Gautam gambhir: गौतम गंभीर को पूर्व सलेक्टर श्रीकांत ने कहा जीत का श्रेय लेना है तो हार की जिम्मेदारी लेनी होगी

Last Updated:November 28, 2025, 07:22 IST
Kris Srikkanth slam Gautam gambhir: भारतीय टीम को मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शर्मनाक हार मिली. पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने कोच की रणनीतिक गलतियों पर सवाल उठाए.
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत की हिदायत
नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन मौजूदा कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में अपने घर पर खेलते हुए हद से ज्यादा बुरा रहा है. भारत के पूर्व ओपनर और चीफ सिलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने मुख्य कोच पर एक बार फिर हमला बोला है. कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारत को गुवाहाटी में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई जबकि दूसरे मुकाबले में 408 रन की बड़ी हार मिली. श्रीकांत ने गंभीर के मैच के बाद दिए बयान पर नाराजगी जाहिर की और कहा जीत का श्रेय लेते हैं तो हार के बारे में भी बताना चाहिए.
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट हारने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह वही कोच हैं जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 एशिया कप 2025 जिताया. पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत ने गंभीर के कार्यकाल में मिली हारें गिनाईं. पूर्व ओपनर ने कहा कि जब तक गंभीर अपनी रणनीतिक गलतियों को स्वीकार करेंगे, उन्हें श्रेय मिलेगा.
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर कहा, “वह कह रहे हैं कि इंग्लैंड में ड्रॉ किया. लेकिन वह यह नहीं कह रहे कि मैं वही हूं जिसने श्रीलंका से, न्यूजीलैंड से, दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप झेला. मैं वही हूं जिसे ऑस्ट्रेलिया में हार मिली. सच स्वीकार करो. जब अच्छा करोगे, तो क्रेडिट मिलेगा. लेकिन जब नहीं करोगे, तो सच स्वीकार करो. रणनीतिक समस्याएं हैं.”
भारत की टेस्ट टीम के सामने अब लंबा ब्रेक है. भारत की अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में श्रीलंका में होगी. भारत के पास नौ और टेस्ट मैच बाकी हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का दौरा और घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल है.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 07:22 IST
homecricket
मैं वही हूं जिसने श्रीलंका-न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप झेला…गंभीर को मिला ताना



