Rajasthan
Krishna Janmashtami Devotees confusion resolved Krishna born on 6 September in homes and on 7 September in temples | कृष्ण जन्माष्टमी : भक्तों की उलझन दूर, घरों में बुधवार और मंदिरों में 7 को जन्मेंगे कान्हा
Krishna Janmashtami : कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों की उलझन दूर हो गई है। अब फाइनल निर्णय है कि घरों में बुधवार यानि की 6 सितम्बर और मंदिरों में 7 सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया जाएगा।
Krishna Janmashtami 2023 : रक्षाबंधन पर्व की तरह कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की असमंजस दूर हो गई है। शहर के कई ज्योतिषियों ने पंचाग और ग्रह चालों का अध्ययन कर भक्तों की उलझन दूर कर दी है। ज्योतिषियों के अनुसार, स्मार्तजन बुधवार और वैष्णव मत मानने वाले सात सितम्बर को जन्माष्टमी मनाएंगे। शहर आराध्य गोविंददेव जी मंदिर में तैयारियां पूरी हो चुकी है। जयपुर समेत मथुरा-वृंदावन के कृष्ण मंदिरों में गुरुवार सात सितंबर को पर्व मनाया जाएगा। सरकारी छुट्टी भी इस दिन है। अष्टमी तिथि बुधवार दोपहर 3.38 से गुरुवार शाम 4.15 तक रहेगी।
इधर आमजन में जन्माष्टमी मनाने की तिथि को लेकर असमंजस है। बुधवार को मध्यरात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि रहेगी, जिसमें भगवान का जन्म हुआ था लेकिन यह दोनों संयोग इस दिन सूर्योदय नहीं रहने से ज्योतिषियों के अनुसार, जन्माष्टमी पर्व को अगले दिन मनाया जाएगा।