Entertainment
Kriti Kharbanda found hidden camera in hotel room once | कृति खरबंदा का सनसनीखेज खुलासा, होटल रूम में कैमरा छुपाकर हुई थी वीडियो बनाने की कोशिश

Kriti Kharbanda: कृति खरबंदा ने खुलासा किया कि उनके कमरे में कैमरा छिपा दिया गया था।
Kriti Kharbanda: एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने साथ हुई एक डरावनी घटना के बारे में बताया है। एक्ट्रेस के होटल के कमरे में एक दफा कैमरा छुपाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश हुई थी। अच्छी बात ये रही थी कि उनकी निगाह इस पर पड़ घई और इसके बाद उनकी टीम ने जांच करते हुए कैमरे को हटा दिया। कृति ने कहा कि जिस व्यक्ति ने कैमरा छिपाया था, वो शायद इस काम में बहुत चालाक नहीं था।
कृति ने Hauterrfly के साथ बातचीत मे कहा, ‘मुझे याद है कि मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। जिस होटल में मेरा कमरा था, उसी में काम करने वाला एक लड़का मेरे कमरे में कैमरा रखा गया। मुझे और मेरे स्टाफ को ये आदत है कि हम कमरे में अच्छे से चीजों को देखते हैं। हमने चीजें उलटी-पलटी तो सेट टॉप बॉक्स के पीछे कैमरा दिख गया। भले ही कैमरा हमें मिल गया लेकिन ये बहुत डरावना अनुभव था। मन इस बात से डर गया कि अगर कैमरा नहीं मिलता तो ये बहुत परेशानी का सबब बन सकता था।