फैंस को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता
आगामी दिनों में कृति सेनन की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक भी बेसब्री से इंतजार है। इन्हीं में से एक वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेडिय़ाÓ भी है, जिस दिन से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, उसी दिन से दोनों के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ‘भेडिय़ा’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, ऐसे में पूरी टीम फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी दौरान अपने हर अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली कृति ने फैंस को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक चर्चा में हैं। इसमें उन्हें ब्लैक फ्लोई मैक्सी ड्रेस में देखा जा रहा है।
क्लोसेट कलेक्शन ने किया प्रभावित कृति सेनन इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। इस दौरान कृति का क्लोसेट कलेक्शन लोगों को प्रभावित कर रहा हैं। हर कोई उनके स्टाइल सेंस की तारीफ कर रहा है। लेटेस्ट लुक की बात करें तो उनको एक मल्टीकलर मैक्सी ड्रेस पहने में देखा गया, जिस पर प्रिंटेड रोज बने हुए थे। इस आउटफिट में रफल्ड स्लीव्स, डीप नेकलाइन और बॉटम की तरफ एक ग्लैमरस फॉल था। ब्लैक ब्रॉड वेस्ट बेल्ट ने आउटफिट में एक स्टाइलिश ऐज जोड़ा। कृति ने अपने आउटफिट के साथ जाने के लिए स्ट्रैपी ब्लैक हील्स की एक जोड़ी को चुना। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने स्टडेड फ्लोरल इयररिंग्स की एक जोड़ी का चयन किया और इसे मिनिमल ग्लैम मेकअप के साथ शिमरी आईलिड्स, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और कॉरल लिप्स के साथ जोड़ा।
इन फिल्मों में भी आएंगी नजर वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘भेडिय़ा’ के अलावा पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाली हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास मुख्य भगवान राम के स्वरूप की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो सनी सिंह उनके छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। एक्ट्रेस कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जबकि सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में दिखाई देंगे।