Tulsi Care Tips | Home Gardening Tricks | Organic Fertilizer | Plant Growth Hack | Herbal Garden | Green Tulsi | Desi Gardening Nuskha | Tulsi Plant Care | Gardening at Home | Eco Friendly Tips

Last Updated:October 14, 2025, 10:56 IST
Tulsi Care Tips: अगर आपकी तुलसी का पौधा मुरझा रहा है या उतना हरा नहीं दिखता, तो ये ₹10 वाला घरेलू नुस्खा आपके काम आएगा. इससे तुलसी के पत्ते घने, हरे और सुगंधित बन जाते हैं. बस कुछ घरेलू चीज़ों से तैयार करें ये आसान फीड और देखें जादू.
भरतपुर घर-आंगन में तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है. बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए भी लाभदायक माना जाता है. अब बागवानी प्रेमियों के बीच तुलसी को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने का एक नया घरेलू उपाय तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जो है एप्सम साल्ट का उपयोग एप्सम साल्ट में मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर तत्व
पौधों की वृद्धि और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होते हैं. बागबानी एक्सपर्ट मुकुट ने बताया कि एप्सम साल्ट में पाया जाने वाला मैग्नीशियम पौधों में क्लोरोफिल बनने में सहायता करता है. जिससे तुलसी की पत्तियां गहरी हरी और चमकदार दिखाई देती हैं. वहीं सल्फर पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है और नई शाखाओं के विकास को गति मिलती है.
अगर नियमित रूप से इसका उपयोग करे तो तुलसी का पौधा न केवल घना होगा बल्कि इसमें फूल और बीज उत्पादन भी अधिक होगा है. एप्सम साल्ट के सही उपयोग से तुलसी के पौधे को कई फायदे मिलते हैं. जैसे पत्तियां अधिक हरी-भरी और चमकदार बनती हैं. पौधे की जड़ों और नई टहनियों की वृद्धि तेज़ होती है. फूल और बीज उत्पादन में वृद्धि होती है और कुछ सामान्य कीट और फफूंदी को भी दूर रखने में सहायता मिलती है.
साथ ही तुलसी पर एप्सम साल्ट का प्रयोग दो तरीकों से किया जा सकता है. पहला एक लीटर पानी में लगभग एक चम्मच एप्सम साल्ट घोल लें. इस मिश्रण का हल्का स्प्रे हर 15 से 20 दिन में तुलसी की पत्तियों पर करें ध्यान रखें कि पत्तियां सूखी हों और दोपहर की तेज धूप में स्प्रे न करें इसके अलावा गमले की मिट्टी में 1 से 2 चम्मच एप्सम साल्ट डालें.
इसके बाद पानी डाल दे इससे पौधे की जड़ें पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से बढ़ने का काम करेगी. इसके अलावा सावधानी रखना भी जरूरी है क्योंकि एप्सम साल्ट की अधिक मात्रा पौधे को नुकसान भी पहुँचा सकती है. इसे महीने में एक या दो बार से अधिक न डालें अत्यधिक उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है.
इस लिए इसका सही तरीका अपनाए नियमित मात्रा में एप्सम साल्ट का उपयोग करने से तुलसी का पौधा अधिक सुगंधित स्वस्थ और घना बनता है. इस लिए अगर आप भी अपने घर में लगे हुए तुलसी के पौधे को हरा भरा और बड़ा घना बनाना चाहते हैं तो इस विधि को अपनाए जिससे अपना पौधा हरा भरा और सुन्दर होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 10:56 IST
homelifestyle
गार्डनिंग सीक्रेट…सिर्फ ₹10 में घर की तुलसी का बदलेगा लुक, जाने ये ट्रिक