KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका फॉर्म में छूट गया ये ऑप्शन, तो हो जाएगी दिक्कत, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
KVS Balvatika Admission 2024: स्कूलों में बच्चों के एडमिशन का दौर शुरू हो चुका है. हर पैरेंट्स की ख्वाहिश है कि उसके बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में हो जाए. इसके लिए हर पैरेंट्स कोशिश में लगे हैं. जिन पैरेंट्स का बच्चा छोटा है, वे केंद्रीय विद्यालय के बालवाटिका स्कूल में एडमिशन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बालवाटिका को प्रीस्कूल एजुकेशन के रूप में पेश किया है. इसके लिए केवीएस ने बालवाटिका 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
सबसे पहले केवीएस (मुख्यालय) ने बालवाटिका की शुरुआत के लिए 50 प्रमुख केंद्रीय विद्यालय की पहचान की और अगले वर्ष बालवाटिका 1,2 और 3 पर खोलने के लिए 450 केंद्रीय विद्यालय की पहचान की गई. एनईपी 2020 के मद्देनजर 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए प्री-स्कूलिंग अनिवार्य है.
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका के फॉर्म में इन बातों को ध्यान से भरें
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका के आवेदन फॉर्म को भरते समय इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय सिम कार्ड के साथ एक वैलिड मोबाइल नंबर.
एक वैलिड ईमेल एड्रेस.
एडमिशन चाहने वाले बच्चे की एक डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई तस्वीर (अधिकतम 256KB आकार की JPEG फ़ाइल).
बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (अधिकतम 256KB आकार की JPEG या PDF फ़ाइल).
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं, तो सरकारी प्रमाणपत्र का विवरण.
माता-पिता/दादा-दादी का विवरण स्थानांतरित करें, जिनकी सेवा क्रेडेंशियल का उपयोग आवेदन में किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए.
माता-पिता का आवासीय प्रमाण पत्र.
माता-पिता का आईडी प्रूफ.
बच्चे का ब्लड रिपोर्ट प्रमाण पत्र.
जाति प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस/ओबीसी(एनसीएल)/एससी/एसटी) जो भी लागू हो.
कार्यालय प्रमुख द्वारा पिता/माता का सेवा प्रमाण पत्र.
स्कूल और निवास के बीच की दूरी के लिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र.
बालवाटिका 2024-25 में प्रवेश हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट्स का फॉर्मेट
स्कूल और निवास के बीच की दूरी का स्व-घोषणा पत्र.
राज्य सरकार सेवा प्रमाणपत्र
केंद्रीय सरकार सेवा प्रमाणपत्र
ये भी पढ़ें…
सेल में मैनेजर बनने की है ख्वाहिश, तो बिना देर किए तुरंत करें आवेदन, 220000 मिलेगी सैलरी
जेईई मेन से नहीं चलेगा काम, IIT में एडमिशन के लिए पास करना होगा ये परीक्षा, इस दिन से आवेदन शुरू
.
Tags: Admission, Nursery Admission, School Admission
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 12:51 IST