L2 Empuraan स्टार ‘टैक्सी ड्राइवर’ बनने को तैयार मोहनलाल, सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को मचाएंगे धमाका, जानिए वजह

Last Updated:April 07, 2025, 16:37 IST
मोहनलाल ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड क्राइम ड्रामा, थुडारम (Thudarum) की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. फिल्म इसी माह सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसमें उनके साथ एक हीरोइन 15 साल बाद कमबैक कर रही हैं.
हाइलाइट्स
‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद आ गई मोहनलाल की नई फिल्म की रिलीज डेटअप्रैल के आखिरी वीक में रिलीज हो रही अभिनेता की नई फिल्म थुदरमपिछले माह रिलीज हुआ था थुदरम का ट्रेलर
नई दिल्लीः मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल पिछले कई दिनों से अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी एक नई फिल्म का ऐलान हुआ है, जिसका फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में मोहनलाल ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म थुदरम की रिलीज (Thudarum Release date) की तारीख की घोषणा कर दी है. उनकी आने वाली फिल्म का निर्देशन थरुन मूर्ति ने किया है और ये एक क्राइम ड्रामा है जो आने वाली 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
थुदरम में मोहनलाल की हीरोइनमोहनलाल ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म थुदरम के बारे में एक रोमांचक अपडेट साझा किया है. अभिनेता ने अपने एक डराने वाले पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, ‘आपने फुसफुसाहट सुनी है. आपने हमारे आगमन को महसूस किया है. इसे घर तक पहुंचाने का समय आ गया है. थुदरम 25 अप्रैल को आ रही है #थुदरमऑनअप्रैल25.’ इस फिल्म में शोभना भी हैं, जो 15 साल बाद फिर से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. बता दें कि वे आखिरी बार साल 2009 की सागर अलियास जैकी रीलोडेड में दिखी थीं.
You’ve heard the whispers.You’ve felt our arrival.It’s time to drive it home.Thudarum arrives on April 25th#ThudarumOnApril25#Thudarum@Rejaputhra_VM @talk2tharun #Shobana #MRenjith #KRSunil #ShajiKumar @JxBe #AvantikaRenjith #L360 pic.twitter.com/ac8AzJFEWf
— Mohanlal (@Mohanlal) April 7, 2025