Lado Incentive scheme – In Rajasthan – one lakh rupees will be given on the birth of a daughter – the amount will be paid in 7 installments

करौली. राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024- 25 में बेटियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. जो कि पूरे प्रदेश भर में 1 अगस्त से लागू भी हो गई है. इस योजना को नाम लाडो प्रोत्साहन योजना का दिया गया है. इसके तहत बालिका के जन्म पर गरीब परिवारों को 7 किस्तों में 1 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ ही जन्म से लेकर उनके वयस्क होने तक बालिकाओं के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने लेखानुदान घोषणा 2024-25 के बिन्दु संख्या 34 में लाडो प्रोत्साहन योजना लागू करने की घोषणा की थी.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि यह योजना 01 अगस्त से संपूर्ण प्रदेश में शुरू हो गई है. इस योजना में बालिकाओं को जन्म से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 साल की आयु पूर्ण करने तक एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि बालिका की किलकारी गूंजने पर अक्सर मां-बाप के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगती है. जन्म के साथ ही उसके लालन-पालन और भविष्य के खर्चे की चिंता हो जाती है. इन चिंताओं की वजह से ही बालिका जन्म को बढ़ावा नहीं मिलता और बालिका लिंगानुपात घटता है. इन सारी चिंताओं को दूर करने के लिए ही लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. योजना से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा और मातृ मृत्यु दर के साथ ही बालिका शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी. साथ ही घटते लिंगानुपात में भी सुधार आ सकेगा.
इस योजना में बालिका के जन्म पर 01 लाख रुपए राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाएगा. बालिका के जन्म से लेकर 21 वर्ष आयु पूरी करने तक राशि का भुगतान 7 किश्तों में डीबीटी के माध्यम में ऑनलाइन किया जाएगा. पहली छह किश्तें बालिका के माता-पिता के बैंक खाते में और 7वीं किश्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरित की जाएगी. राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित करते हुए इस योजना की आगामी किश्तों का लाभ पात्रतानुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देय होगा.
विभिन्न चरणों में देय होगी राशिपात्र चिकित्सा संस्थानों में संस्थागत प्रसव के तहत बालिका का जन्म होने पर पहली किश्त 2500 रुपये, आयु एक वर्ष एवं समस्त टीकाकरण होने पर दूसरी किश्त 2500 रुपये, राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त 4000 रुपये, राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त 5000 रुपये, राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पांचवी किश्त 11 हजार रुपये, इसी तरह 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर छठी किश्त 25 हजार रुपये और राजकीय एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उर्तीण करने व 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 7वीं किश्त 50 हजार रुपये बालिका के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होगी.
क्या है योजना की पात्रता और प्रक्रियायोजना के पात्रता के तहत बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सा संस्थान और जननी सुरक्षा योजना ‘जेएसवाई‘ के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में होना आवश्यक है. साथ ही, प्रसूता का राजस्थान की मूल निवासी होना भी जरूरी है.
Tags: Karauli news, Local18, New Scheme, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 14:28 IST