Entertainment
2008 से 2021 तक, दिवाली पर इन 5 फिल्मों पर ‘लक्ष्मी’ हुईं मेहरबान, 900 करोड़ की कमाई से हिल गया था बॉक्स ऑफिस

05
गोलमाल अगेन: इस फिल्म ने साल 2017 में दिवाली के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी. अजय देवगन, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, प्रकाश राज जैसे सितारों से सजी फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. इस मूवी ने 311 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)