Lamborghini Supercar Set On Fire: कारोबार को लेकर हुआ झगड़ा, फूंक डाली करोड़ों की लेम्बोर्गिनी कार

हैदराबाद के पहाड़ीशरीफ इलाके में व्यवसायिक विवाद को लेकर शनिवार की रात एक व्यक्ति ने लेम्बोर्गिनी कार में आग लगा दी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सेकेंड हैंड कार विक्रेता नीरज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। कार जलाने वाले अपराधी की पहचान अहमद के रूप में की गई है। कार पीड़ित के नाम पर पंजीकृत है और यह कार पीड़ित ने वाहन के मूल मालिक से खरीदा था।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार हो चुकी थी खाक
पीड़ित और आरोपी दोनों अपने विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए शनिवार को मिले। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि कथित तौर पर आरोपी ने कार में आग लगा दी।
फायर बिग्रेड की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले सड़क पर खड़ी कार पूरी तरह जल चुकी थी।
कार बिक्री के कमीशन पर हुआ झगड़ा शुरू
पीड़ित और आरोपी दोनों कार पुनः बिक्री के व्यवसाय में हैं। पहाड़ीशरीफ थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतीत में एक कार की बिक्री के संबंध में कमीशन साझा करने के मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें –