Land for Job Scam: तेजस्वी-मीसा से बिचौलियों की भूमिका तक… लालू प्रसाद यादव से ED ने पूछे ये 10 सवाल
हाइलाइट्स
लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित ईडी दफ्तर में 10 घंटे पूछताछ की गई.
पूछताछ के लिए दिल्ली से अफसरों की टीम पटना पहुंची थी.
नई दिल्ली. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर दर्ज कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज पटना स्थित ईडी दफ्तर में घंटों पूछताछ की. 10 घंटे तक एक के बाद एक ईडी के अफसर लालू के सामने सवाल पर सवाल दागते रहे. ईडी की टीम सवालों की एक लंबी फेहरिस्त के साथ बिहार के पूर्व सीएम के समक्ष पेश हुई. सूत्रों के मुताबिक ईडी के सवालों के जवाब देते वक्त आरजेडी सुप्रीमों असहज नजर आए. वो प्रत्येक सवाल का जवाब देने में करीब डेढ़ सेकंड का वक्त ले रहे थे. दिल्ली और पटना की ED टीम ने लालू यादव से यह पूछताछ की. लालू से पूछताछ को लेकर दिल्ली से करीब एक दर्जन ED के अधिकारियों की टीम भी पटना आई थी. सुबह 11:30 बजे से लालू प्रसाद से ED के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की थी. आइये हम आपको बताते हैं उन 10 सवालों के बारे में जो ईडी ने लालू से जांच के दौरान पूछे.
ED ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि नौकरी के बदल जमीन कैसे ली?
चार्जशीट में नामजद अभियुक्त और इस मामले में लालू के खिलाफ बयान देने वाले हृदय नारायण चौधरी से आप की मुलाकात कब हुई?
उनसे कहां और कैसे जमीन लिखवाई. फिर इस जमीन को शैल कंपनी के नाम पर कैसे ट्रांसफर कराया गया?
जमीन के बदले नौकरी की इस डील में किन बिचौलियों की क्या भूमिका रही?
नौकरी पहले दी गई या जमीन को पहले ट्रांसफर करवाया गया था?
इस घोटाले में सहयोगी रहे लोगों को नौकरी पुरस्कार में मिली या उन्हें पैसे दिये गये. उस दौरान जमीन का बाजार मूल्य क्या था?
किस तरह तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य सदस्यों के नाम जमीन को अप्रत्यक्ष रूप से ट्रांसफर किया गया?
रेलमंत्री रहने के दौरान नौकरी के बदले जमीन देने में कौन कौन सहयोगी रहे? क्या किसी से पैसे लेकर भी नौकरी दी गई है?
ED द्वारा अमित कातयाल मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और कुछ अन्य कंपनियों से जुड़े सवाल भी पूछे गए. उनसे यह भी पूछा गया कि अमित कातयाल ने उनके बारे में जो भी जानकारी दी है. वे कितना सही है?
ब्लैकमनी के निवेश से जुड़ी कई बातें भी अमित ने बताई है इसमें कहां तक सच्चाई है?
.
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 22:19 IST