Rajasthan

अलवर में भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर 5 हजार रुपये का अनुदान, बढ़ेगी कार्य कुशलता

Last Updated:May 15, 2025, 10:11 IST

Alwar News: अलवर जिले में कृषि विभाग द्वारा भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्य कुशलता बढाने हेतु कृषि यंत्र एवं उपकरण पर 5 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा.कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.सी मीना ने बताया कि जिले म…और पढ़ेंअलवर में भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर 5 हजार का अनुदान

कृषि यंत्र

अलवर जिले में कृषि विभाग द्वारा भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्य कुशलता बढाने हेतु कृषि यंत्र एवं उपकरण पर 5 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.सी मीना ने बताया कि जिले में 2625 भूमिहीन कृषकों को कृषि यंत्र एवं उपरकण उपलब्ध कराये जाने हेतु 131.25 लाख रूपये का लक्ष्य आंवटित किया गया है.

जिले के ऐसे कृषि श्रमिक जिनके नाम कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व नही है तथा स्वंय के पक्ष में भू-स्वामित्व में नेशनल शेयर धारक नहीं है योजना हेतु पात्र माने जायेगे. भूमिहीन कृषि श्रमिक का मोबाईल नम्बर एवं बैक खाता जन आधार से जुडा होना अनिवार्य होगा. भूमिहीन कृषि श्रमिकों का चयन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा किया जावेगा जिसमें पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी व संबंधित पटवारी सदस्य तथा कृषि पर्यवेक्षक सदस्य सचिव होंगे. कमेटी द्वारा एक परिवार से केवल एक भूमिहीन कृषि श्रमिक का चयन किया जावेगा. इस प्रक्रिया के लिये एक जनआधार से एक ही आवेदन स्वीकार होगा.

5 हजार रूपये का अनुदानग्राम पंचायतवार लक्ष्यों के अनुसार वरीयता क्रम तय करने हेतु कमेटी द्वारा भूमिहीन कृषि श्रमिकों की सूची में से प्रथमतय महिला श्रमिको का चयन किया जायेगा जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) एवं अन्य भुमिहीन कृषि श्रमिकों के क्रम में चयन करते हुये लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऐसे चयनित कृषि श्रमिकों में से वरीयता अनुसार योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक लाभार्थीयों का कृषि पर्यवेक्षक द्वारा इस कार्यक्रम हेतु निर्मित राज किसान मोबाईल एप पर जन आधार से आवेदन कराना होगा. भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि विभाग से पंजीकृत निर्माता/विक्रेता से कृषि यंत्र एवं उपकरण खरीदने पर ही अनुदान देय होगा. भूमिहीन कृषि श्रमिकों को उपलब्ध कराये जाने वाले कृषि यंत्र एवं उपकरण जैसे 12 दाते की रैक मय हैन्डल, उन्नत हैड हो मय हैन्डल, टयूबलर मेज शेलर, खुरपी 3 इंची, हैड कल्टीवेटर, उन्नत सरेटेड स्किल, उन्नत हैण्ड हो, मेन्यूअल नेपसेक स्प्रेयर, झाडी काटने की कैची, धास काटने की मशीन, फ्रूट हार्वेस्टर, कांटन प्लकर, रोटरी मेज सेलर, ड्रम सीडर आदि पर अनुदान देय है.

Location :

Alwar,Rajasthan

homeagriculture

अलवर में भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर 5 हजार का अनुदान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj