अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना, आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
जालोर: आंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने में सहायता देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
10 महीने तक 2,000 रुपए की मासिक सहायता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार ने जानकारी दी कि यह योजना जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेजों के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नियमित छात्रों के लिए है. योजना के तहत वे छात्र पात्र हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए तक है और जो किराए के आवास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. चयनित छात्रों को 10 महीने तक प्रति माह 2,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक छात्र www.sje.raj.gov.in पर जाकर योजना की पात्रता और शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के समय छात्रों को आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शैक्षणिक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
शिक्षा को प्रोत्साहन देने का प्रयास यह योजना उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई में बाधाओं का सामना कर रहे हैं. योजना का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है. विभाग ने पात्र छात्रों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 20:39 IST