दौसा में देर रात मौसम ने ली करवट, तेज आंधी और बारिश से पारा लुढ़का, गर्मी से मिली राहत

Last Updated:May 02, 2025, 09:52 IST
Dausa Weather: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी प्रभावों के कारण हुआ है. अगर यही रुझान जारी रहा तो आने वाले कुछ दिनों में मौसम और भी सुहावना बना रह सकता है. गर्मी की मार झेल …और पढ़ेंX
title=दौसा में मौसम का बदलाव />
दौसा में मौसम का बदलाव
गुरुवार देर रात दौसा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली. पहले तेज रफ्तार हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली, जिससे पूरे क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गई. जिसने गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी.
यह बदलाव उस समय आया जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. रात को आई इस बारिश ने तापमान में जबरदस्त गिरावट ला दी. अप्रैल में जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, वहीं मई की शुरुआत में बारिश के चलते शुक्रवार सुबह तापमान घटकर 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक आ गया.
तापमान घटकर 26 डिग्री सेल्सियसशुक्रवार तड़के 7 बजे भी हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं का दौर जारी रहा. सुबह के समय मौसम इतना ठंडा हो गया कि लोगों को हल्की सर्दी का अनुभव होने लगा. कई जगहों पर लोग गर्म कपड़े निकालते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी प्रभावों के कारण हुआ है. अगर यही रुझान जारी रहा तो आने वाले कुछ दिनों में मौसम और भी सुहावना बना रह सकता है. गर्मी की मार झेल रहे किसानों और आम लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं है. खेतों में नमी बढ़ने से आगामी फसलों के लिए यह बरसात फायदेमंद साबित हो सकती है.
ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौलबारिश के बाद दौसा सहित कई गांवों में बच्चों ने बारिश में खेलकर इसका आनंद लिया. वहीं बुजुर्गों ने कहा कि वर्षों बाद मई की शुरुआत में ऐसा ठंडा मौसम देखने को मिला है.
Location :
Dausa,Rajasthan
homerajasthan
दौसा में देर रात मौसम ने ली करवट, तेज आंधी और बारिश से पारा लुढ़का