Rajasthan
Late Night Road Accident Of Dausa Police’s Jeep Crushed By Truck Youth Congress Leaders Took Hospital | दौसा पुलिस की जीप को ट्रक ने रौंद दिया, चार पुलिसकर्मी सवार थे जीप में, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

जयपुरPublished: Sep 09, 2023 11:37:07 am
Big Road accident in Rajasthan:जीप को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
pic
Big Road accident in Rajasthan: दौसा जिले में देर रात एक बेकाबू ट्रक ने चार पुलिसवालों को लगभग मार ही दिया था। उनकी जीप को इतनी तेजी से टक्कर मारी कि जीप कबाड़ में बदल गई। जीप और उसके पास खून से लथपथ हालत मेें पुलिसवाले मदद का इंतजार करते रहे, बाद में वहां से गुजर रहे यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात ही एसपी वंदिता राणा भी अस्पताल पहुंची।