22 साल के छोरे ने उड़ा दिए पुलिस के होश, धड़ाधड़ छाप रहा था ‘डॉलर’, मोबाइल देखकर सपकपा गए अधिकारी

Last Updated:March 28, 2025, 11:56 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर पुलिस ने 22 साल के एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. वह बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री बेचकर डॉलर कमा रहा था. उसके खाते से लाखों रुपये को ट्रांजेक्शन हिस्ट्री मिली है. जानें कौ…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में केसरीपुर निवासी आरोपी सौरभ मेहरा.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर में 22 साल का युवक चाइल्ड पोर्नोग्राफी बेचते गिरफ्तार.आरोपी सौरभ मेहरा पेपाल से डॉलर में लेता था भुगतान.IT और पोक्सो एक्ट के तहत सौरभ पर कार्रवाई.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के काले कारोबार का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 22 साल के एक युवक को पकड़ा है. यह युवक चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बदले में इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे पेपाल के माध्यम से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर चुका है. पुलिस युवक की कारस्तानी देखकर हैरान है. आरोपी सौरभ मेहरा टेलीग्राम के जरिए देश-विदेश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट बेचता था. पुलिस उसकी क्राइम कुंडली को खंगाल रही है.
श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पकड़ा गया युवक सौरभ मेहरा केवल 22 साल का है. उसे चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह केसरीसिंहपुर का रहने वाला है. पुलिस को सौरभ के फोन से लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. यह ट्रांजेक्शन इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे पेपाल जरिया किया गया है. सौरभ पहले शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था. वह पिछले 2 साल से इस काले कारोबार में लिप्त था.
8 युवकों ने ताबड़तोड़ छाप डाले 21 करोड़ रुपये, बन गए नोट छापने वाले मशीन, ट्रिक देखकर हैरान रह गई पुलिस
सौरभ के मोबाइल को देखते ही पुलिस के उड़ गए होशपुलिस की पड़ताल में सामने आया सौरभ 15 से 100 डॉलर तक की रकम वसूल कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट बेचता था. पुलिस ने होटल और हॉस्टल्स में छापेमारी के दौरान उसे गुरुवार को गिरफ्तार गया था. उसके मोबाइल की जांच करने पर इस काले कारोबार का सच सामने आया. सौरभ के अन्य साथियों की भी जानकारी मिली है. उनकी धरपकड़ के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
IT एक्ट और पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया हैसौरभ इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिंक मंगवाता था. फिर उन्हें अपने ग्राहकों को बेचता था. वह पेपाल के माध्यम से डॉलर में भुगतान प्राप्त करता था. फिलहाल सौरभ मेहरा को IT एक्ट और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसके काले कारोबार की जड़े खोदने में जुटी है. सौरभ बेहद शातिर किस्म का बदमाश है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 11:56 IST
homecrime
22 साल के छोरे ने उड़ा दिए पुलिस के होश, धड़ाधड़ छाप रहा था ‘डॉलर’