lava shark 2 5g soon launching confirmed know expected specifications price may under 15000 rupees

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपना नया फोन Lava Shark 2 लाने की तैयारी में है. ये फोन Lava Shark 5G का सक्सेसर होगा, जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन का एक टीज़र जारी किया है, जिसमें इसके कैमरा फीचर्स की झलक दिखाई गई है.
Lava Mobiles ने X (पहले Twitter) पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि Lava Shark 2 में 50-मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके टीज़र इमेज में दिखता है कि कैमरा डिज़ाइन कुछ हद तक iPhone 16 Pro Max से मिलता-जुलता है. इसमें ‘50MP AI Camera’ ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है, साथ में LED फ्लैश मौजूद है.
कितनी हो सकती है कीमत?फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये फोन बजट रेंज में पेश किया जाएगा. कई रिपोर्ट में भी सामने आया है कि फोन 12000 रुपये से 15000 रुपये के बीच का होगा.
फोन का डिज़ाइन लगभग पुराने मॉडल जैसा ही है. इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर हैं, जबकि नीचे की ओर माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. Lava Shark 2 को दो कलर ऑप्शन ब्लू और सिल्वर में टीज़ किया गया है, जिनमें मेटालिक फ्रेम फिनिश होगी.
Lava Shark 5G के स्पेसिफिकेशन्स (पिछला मॉडल)एक नज़र पिछले मॉडल Lava Shark 5G पर नज़र डालें तो इसमें 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. ये फोन Unisoc T765 SoC प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है. साथ ही, इसमें 4GB वर्चुअल RAM और 1TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज का सपोर्ट है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 5,000mAh बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lava Shark 2 में कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के चौक सल,सल. the handset include 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, GLONASS, USB Type-C पोर्ट, और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है.