लॉरेंस गैंग ने दुबई पुलिस में भी कर रखी थी बड़ी सेंधमारी, खास काम के लिए फिट कर रखा था अपना गुर्गा

Last Updated:April 12, 2025, 09:31 IST
Jaipur News : राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे दुबई पुलिस के स्टोर कीपर इलियास को सीकर से गिरफ्तार किया है. इलियास गैंग के बदमाशों को शरण और हवाला के जरिए पैसे पहुंचाता था. ज…और पढ़ें
राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस गैंग का खास गुर्गा इलियास दुबई पुलिस में स्टोर कीपर था.
हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस ने लॉरेंस गैंग के इलियास को सीकर से गिरफ्तार किया.इलियास दुबई पुलिस का स्टोर कीपर था और गैंग को शरण देता था.इलियास हवाला के जरिए गैंग के पैसों को इधर-उधर पहुंचाता था.
जयपुर. लॉरेंस गैंग ने हर जगह अपने गुर्गें फिट कर रखे हैं. इस गैंग ने दुबई पुलिस को भी नहीं छोड़ा और वहां भी अपना एक प्यादा फिट कर रखा था. लॉरेंस गैंग का यह प्यादा इलियास दुबई पुलिस का स्टोर कीपर था. वह लॉरेंस गैंग के बदमाशों को शरण देता था. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्ट फोर्स ने सीकर से इलियास को गिरफ्तार कर लिया है. वह एजीटीएस के दुबई पहुंचने के बाद वहां से भाग निकला था. एजीटीएस अब उसे पूछताछ में जुटी है.
राजस्थान पुलिस के एडीजी (क्राइम) दिनेश एम एन ने बताया कि इलियास दुबई के शारजाह में सेंट्रल जेल के पास मुसादात पुलिस स्टेशन में स्टोर कीपर था. वो पुलिस के आई कार्ड का इस्तेमाल कर बदमाशों की दुबई में मदद करता था. इलियास लॉरेंस गैंग के गुर्गों को शरण देता था. वह हवाला के जरिए गैंग के पैसों को भी इधर उधर पहुंचाता था. इलियास गैंग से जुड़े बदमाशों को रेड कोर्नर नोटिस की सूचना पहले ही दे देता था.
दुबई के राला माल में लॉरेंस गैंग के गुर्गों को ठहराता थाएडीजी दिनेश ने बताया कि हाल ही में लॉरेंस गैंग के खास गुर्गों को पकड़ने के लिए एजीटीएफ टीम के दुबई गई थी. लेकिन टीम के पहुंचने पर पहले उसने लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगेस्टर वीरेंद्र चारण को वहां भगा दिया फिर खुद भी दुबई से फरार होकर राजस्थान आ गया. इलियास दुबई के राला माल में लॉरेंस गैंग के राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के गुर्गों को ठहराता था.
इलियास बीते एक अप्रेल को सीकर आ गया थाएजीटीएफ की टीम के दुबई पहुंचने की भनक मिलने पर इलियास बीते एक अप्रेल को सीकर आ गया था. वह सीकर के रामगढ सेठान का रहने वाला है. इलियास 2014 से दुबई में रह रहा था. इलियास दुबई से राजस्थान के कारोबारियों की रैकी करवाता था और रंगदारी मांगता था. उल्लेखनीय है कि एजीटीएस ने हाल ही में लॉरेंस गैंग के खास गुर्गे डिब्बा कॉलिंग करवाने वाले आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से दबोचा था. टोनी नागौर के कुमाचन सिटी का रहने वाला है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 09:26 IST
homerajasthan
लॉरेंस गैंग ने दुबई पुलिस में भी कर रखी थी सेंधमारी, फिट कर रखा था अपना गुर्गा