‘NIA की चार्जशीट में लॉरेंस विश्नोई का नाम नहीं, वरना कर देते न्याय’, करणी सेना सभा में शीला शेखावत का बयान
कोटा:- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की सभा कोटा संभाग में आयोजन हुई, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीला शेखावत गोगामेड़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कोटा में जवाहर नगर इलाके में करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शीला शेखावत ने कहा कि 5 दिसंबर को सुखदेव गोगामेड़ी का मूर्ति लगा रहा है, जिसमें सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित करने कोटा आई हूं. सभी से ये अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 दिसंबर को गोगामेड़ी पहुंचे.
जिस व्यक्ति ने सर्व समाज को एक करने के लिए जान दे दी, उसके लिए हम तो लोगों से दो से तीन घंटे का समय मांग रहे हैं. समाज के ज्यादा से ज्यादा एक्टिव युवाओं को करणी सेना में पद देकर शामिल किया है. ये सुखदेव सिंह की सेना है. इसमें जितने भाई, जो आर्मी या पुलिस में भर्ती नहीं होते, उन्हें हम भर्ती कर लेते हैं.
मर्डर केस में लॉरेंस विश्नोई का नाम नहींकरणी सेना के दिवंगत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का कहना है कि सुखदेव सिंह मर्डर केस में लॉरेंस विश्नोई का कहीं भी नाम नहीं है. फिलहाल उन्हें टारगेट नहीं करते. जिस दिन लॉरेंस विश्नोई का नाम आ जाएगा, उस दिन करणी सेना लॉरेंस विश्नोई के पीछे पड़ जाएगी. हमें कोई दिक्कत थोड़ी ना है. हमारे साथ जो गलत करेगा, हम उसको नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:- चायवाले की बेटी बनी कॉन्स्टेबल; थाने के साथ बास्केटबॉल मैदान में भी धमाल, अपराधी ही नहीं..खेल पर भी पलड़ा भारी
राज शेखावत का व्यक्तिगत विचारशीला शेखावत कोटा में जवाहर नगर इलाके में करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल हुई. शीला ने बताया कि अभी डेढ़ महीने पहले एनआईए की चार्जशीट सबमिट हुई है. चार्जशीट में गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा का नाम आया है. चार्जशीट में कहीं भी लॉरेंस विश्नोई का नाम नहीं है. अगर हमारे केस में कहीं भी लॉरेंस विश्नोई का नाम आ जाता है, तो करणी सेना ने पहले भी न्याय लेना सीखा था, आगे भी न्याय लेने के लिए तत्त्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि लॉरेंस को लेकर राज शेखावत ने कोई घोषणा की है, तो ये उनका व्यक्तिगत विचार है. इसमें करणी सेना या राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कोई लेना देना नहीं है.
Tags: Kota news, Lawrence Bishnoi, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:46 IST