लक्ष्मी अय्यर की शॉर्ट फिल्म ‘2050 केयर विथ लव’ यूट्यूब पर रिलीज़.

Last Updated:March 18, 2025, 15:54 IST
लक्ष्मी अय्यर की शॉर्ट फ़िल्म ‘2050 केयर विथ लव’ मां-बेटे के रिश्ते और धरती से जुड़ी यादों पर आधारित है, जिसमें बेटे की मां को विदेश ले जाने की कोशिश और मां की भावनाएं दर्शाई गई हैं.X
Indian Cinema
हाइलाइट्स
लक्ष्मी अय्यर की शॉर्ट फिल्म ‘2050 केयर विथ लव’ यूट्यूब पर रिलीज़.फिल्म मां-बेटे के रिश्ते और धरती से जुड़ी यादों पर आधारित है.लक्ष्मी अय्यर ने अपनी जिंदगी की सच्ची घटनाओं को फिल्म में दिखाया.
Indian Cinema : पहले लोग किताबें पढ़कर कहानियां जानते थे और सीखते थे. आजकल लोग फिल्में देखकर नई-नई चीजें सीख रहे हैं. फिल्मों का लोगों के सोचने के तरीके पर बहुत असर पड़ता है. हमारे देश में बॉलीवुड सबसे बड़ा सिनेमा है. ऐसी फिल्में जो समाज को अच्छा संदेश देती हैं, लोगों को बहुत पसंद आती हैं. लोग फिल्मों में दिए गए संदेशों को समझते हैं और उन पर अमल करने की कोशिश भी करते हैं. ऐसी ही एक छोटी फिल्म यूट्यूब पर आई है जिसका नाम है ‘2050 केयर विथ लव’. इस फिल्म की प्रोड्यूसर लक्ष्मी अय्यर ने अपनी जिंदगी की कुछ सच्ची घटनाओं को फिल्म का रूप दिया है.
मां और बेटे की कहानीलक्ष्मी अय्यर ने Local 18 से बातचीत में बताया कि ‘केयर विथ लव’ फिल्म सबको देखनी चाहिए. यह फिल्म एक मां और बेटे के रिश्ते और अपनी जन्मभूमि की यादों को बहुत खूबसूरती से दिखाती है. हर उस मां को यह कहानी अपनी लगेगी जिसका बेटा काम के सिलसिले में किसी दूसरे राज्य या देश में रहता है. फिल्म की कहानी एक मां और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां बेटा अपनी मां को अपने साथ विदेश ले जाना चाहता है. लेकिन मां अपने देश, अपनी जन्मभूमि और अपने घर की यादों को पीछे छोड़ना नहीं चाहती.
ख़ुद की ज़िंदगी से जुड़ी फ़िल्मलक्ष्मी अय्यर ने बताया कि 2 साल पहले उनकी मां गुजर गईं. उनके पिताजी की उम्र बहुत ज्यादा हो गई है. लक्ष्मी ने बहुत कोशिश की, लेकिन उनके पिता उनके साथ नहीं रहना चाहते. उन्हें अकेले रहना पसंद है. उन्हें अपनी जमीन, अपना पुराना घर प्यारा है. उनकी देखभाल के लिए एक नौकर भी रखा गया है. यह कहानी बिल्कुल 2050 की फिल्म ‘केयर विथ लव’ जैसी है, बस फर्क इतना है कि उसमें मां की जगह पिता थे.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 18, 2025, 15:54 IST
homeentertainment
लक्ष्मी अय्यर की शॉर्ट फिल्म 2050 केयर विथ लव यूट्यूब पर रिलीज़, ये फिल्म…