Entertainment
Salman Khan once comment raped Woman Father Salim Apologize | सलमान ने जब खुद को कहा ‘रेप की गई औरत’, उनके लिए पिता सलीम खान को मांगनी पड़ी माफी

मुंबईPublished: Sep 06, 2023 10:45:06 am
Salman Khan: सलमान खान के इस बयान का विरोध होने पर उनकी तरफ से उनके पिता को माफी मांगनी पड़ी थी।
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान।
Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए हैं। सलमान फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में हैं, जो लगातार विवादों में बने रहते हैं। उनके बयान से एक मौका ऐसा भी आया है, जब उनके लिए उनके पिता सलीम खान को माफी मांगनी पड़ी थी। ये तब हुआ था जब सलमान ने खुद को रेप की हुई औरत कह दिया था।