निराला समाज टीम जयपुर।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कानून व्यवस्था और सियासी मुद्दों पर बीजेपी और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान को रेपिस्ट बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अब कौनसे कोपभवन में चले गए हैं, वे चुप क्यों हैं। प्रदेश में दलित, महिला, बालिकाएं यहां तक की मूकबधिर तक सुरक्षित नहीं है। डबल इंजन की सरकार बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नुमाइंदे अपनी गिरेबा में झांककर देखें कि प्रदेश में किस कदर जंगल राज हावी हो गया है।
जूली ने कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है,यहां दरिंदों की दरिंदगी से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है। प्रदेश में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि मूकबधिर बालिका से रेप करने के बाद उसे पेट्रोल से जिंदा जला दिया गया ।आखिर 11 दिन बाद हिंडौन की इस बेटी की जिंदगी की डोर टूट गई। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना पर राजस्थान सरकार के नेता जहां चुप्पी साधे बैठे हैं वहीं पुलिस ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार करना तो दूर पीड़िता की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही। जूली ने कहा— धौलपुर के राजाखेड़ा में 3 साल की बालिका को चंबल नदी में जलदाह (हत्या) कर दिया गया और यह घटना चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी पर घटित हुई। झुंझुनू में दलित युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। राजस्थान सरकार की आंखों में थोड़ा भी शर्म का पानी बचा है तो पीड़ित परिवार की मदद कर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें।
किसानों की राह में कीलें बिछाने वाली बीजेपी को बाहर करेगी जनता : जूली
जूली ने कहा कि किसानों की राह में कील बिछाने का काम करने वाली केंद्र की मोदी सरकार को इस बार वोटर्स ने बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। रातों-रात तीन काले कानून की वजह से सैकड़ो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए थे। किसानों की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, इस बार के लोकसभा चुनाव में वोटर किसानों पर हुए जुल्म का हिसाब चुकाएगा। जूलीने कहा- इंडिया गठबंधन की ताकत से बौखलाई हुई और हर तरफ से पूरी तरह कमजोर हो चुकी भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। देश में महंगाई और बेरोजगारी ने देश के आवाम की नींद उड़ा दी है। पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर ही नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार ने खाद्य सामग्री पर भी टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।