ATM लूट की सबसे हैरान कर देने वाली कहानी, सिलेंडर चुराने से लेकर 70 लाख उड़ाने तक, जानें कैसे खेला गया ये गेम

Last Updated:March 25, 2025, 12:25 IST
ATM Mastermind: जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने शातिर एटीएम लुटेरे हासमद्दीन को गिरफ्तार कर असम पुलिस को सौंपा. हासमद्दीन ने मेवात गैंग के साथ मिलकर देशभर में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दिया.X
जोधपुर साइक्लोन टीम ने किया गिरफ्तार
हाइलाइट्स
हासमद्दीन एटीएम लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार.मेवात गैंग के साथ मिलकर देशभर में एटीएम लूट की.असम पुलिस ने हासमद्दीन को जोधपुर से पकड़ा.
कृष्ण कुमार गौर/जोधपुर. देशभर में कई एटीएम तोड़ने वाले शातिर लुटेरे को जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने फिर से दस्तयाब कर असम पुलिस के हवाले किया. उसे कई राज्यों की पुलिस तलाश रही थी. जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के अनुसार, फलोदी के मलार निवासी हासमद्दीन पुत्र अलाबचाय खां की गिरफ्तारी में साइक्लोनर टीम की बड़ी भूमिका रही.
हासमद्दीन एटीएम काटकर रकम लूटने का मास्टरमाइंड है. उसने कुख्यात मेवात गैंग के साथ मिलकर देशभर में एटीएम लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पिछले साल महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस ने जोधपुर रेंज कार्यालय से संपर्क कर मारवाड़ की गैंग पर एटीएम लूट में शामिल होने का संदेह जताया था. साइक्लोनर टीम ने उसी साल हासमद्दीन को दस्तयाब किया था, यहां पूछताछ में उसने दो दर्जन से अधिक एटीएम लूटने की बात स्वीकार की थी.
गैस खत्म हुई, तो 20km दूर एंबुलेंस से चुराया ऑक्सीजन सिलेंडरहासमद्दीन एटीएम मशीन काटने में जुटा था, लेकिन गैस खत्म हो गई. तब आरोपी बाहर सो रहे शख्स को छोड़कर दूसरा सिलेंडर ढूंढने निकले. करीब 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल के बाहर खड़ी सूनी एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराया और वापस उसी एटीएम पर पहुंचे. एटीएम काटने पर उन्हें 40 लाख रुपए मिले. वहां से निकलने के बाद गिरोह ने एक और एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया और तत्पश्चात गैस कटर व सिलेंडर सूनसान इलाके में फेंक दिए.
असम में दो एटीएम से 70 लाख लूट वापस लौटा गांवगैंग के साथ हासमद्दीन बांग्लादेश से सटे पूर्वी राज्यों में वारदातें करने पहुंचा और असम में दो अलग-अलग एटीएम से करीब 70 लाख रुपए लूटकर वापस अपने गांव लौट गया. इसी बीच असम पुलिस ने एटीएम लूट की वारदात के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की फोटो सीसीटीएनएस पोर्टल से मिलान की, जिससे हासमद्दीन की संलिप्तता सामने आई.
जेल से बाहर आते ही फिर करने लगा लूटआरोपी जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपने पारंगत धंधे में सक्रिय हो गया और एटीएम लूटने के लिए मेवात गैंग से संपर्क किया. गैंग के साथ मिलकर वह बांग्लादेश से सटे पूर्वी राज्यों में वारदातें करने पहुंचा और असम में दो अलग-अलग एटीएम से करीब 70 लाख रुपए लूटने के बाद वापस अपने निवास स्थान लौट आया. असम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर से आरोपी की पहचान की और उसकी तलाश में राजस्थान पहुंची. यहां साइबर अनुसंधान में दक्ष साइक्लोनर टीम के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. टीम के एक सदस्य ने खुद को मेवात गैंग का सदस्य बताकर हासमद्दीन से संपर्क किया और अर्जेंट बाहर जाने की बात कहकर उसके बेटे को साथ लिया. बेटे को साथ लेकर टीम फलोदी के रण क्षेत्र में नमक की खानों तक पहुंची और अपराधी को उसकी गार्ड ड्यूटी के स्थान से दस्तयाब कर लिया.
खुद एटीएम काटने में माहिर, मेवात गैंग बाकी काम में बनी भागीदारपुलिस जांच में सामने आया कि हासमद्दीन गैस कटर से बेहद कम समय में एटीएम काटने में माहिर है. हालांकि, अधिक उम्र होने और वारदात के बाद रास्तों की कम जानकारी और वाहन व्यवस्था की दिक्कतों के कारण उसने मेवात गैंग से हाथ मिला लिया. दूसरी ओर, मेवात गैंग को भी एटीएम लूटने के ऐसे एक्सपर्ट की जरूरत थी, जिससे दोनों एक-दूसरे के पूरक बन गए. इसके बाद संयुक्त गैंग ने असम में एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 12:25 IST
homeajab-gajab
ATM काटने के मास्टरमाइंड की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, जानें पूरी कहानी