नदी-नाले छोड़िए डैम में आए उफान, राजस्थान में लबालब भर गए बांध, अभी 45 दिन मानसून बाकी
हाइलाइट्स
मानसून में मूसलाधार बारिश के चलते राजस्थान के बांध और जलाश्य लबालब भरे.कोटा बैराज और जवाहर सागर- 98.41% और 95.77% भरे हुए हैं.
जयपुर: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में नदी-नालों से लेकर डैम तक लबालब भर गए हैं. राज्य के अलग-अलग डैम अपने वाटर लेवल से भी अधिक भर गए हैं. राजस्थान के कोटा में जवाहर सागर और कोटा बैराज और बांसवाड़ा में माही बांध जैसे प्रमुख बांध सोमवार को पानी से लबालब भर गए. हालांकि बीसलपुर बांध के जल स्तर में सोमवार को ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई. अभी भी इसकी क्षमता तक भरने में और बारिश की जरूरत है.
पूरे मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने टीओआई को बताया, “दो बांध- कोटा बैराज और जवाहर सागर- 98.41% और 95.77% भरे हुए हैं, और अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए उनके गेट पहले ही खोल दिए गए हैं.” सलूम्बर में जयसमंद और बांसवाड़ा में माही बांध जैसे बांधों को अपने जलग्रहण क्षेत्रों में अधिक पानी की आवश्यकता है. अधिकारी ने कहा, “इन दोनों बांधों में इस सीज़न में अब तक उनके जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. मानसून की शुरुआत में वे क्रमशः 30 से 34 प्रतिशत ही भरे थे. अब वे क्रमशः 49% और 46.16% भर गए हैं, ”
बीसलपुर बांध के जलस्तर में सोमवार को काफी बढ़ोतरी देखी गई. बांध के इंजीनियर ने कहा, “सोमवार सुबह 7 बजे बांध पर जल स्तर 335.342 एम क्यूसेक मीटर था, जो शाम तक 394.358 एम क्यूसेक मीटर हो गया. बांध की पूरी ऊंचाई 315.50 मीटर है और वर्तमान में जलस्तर 310.98 मीटर तक पहुंच गया है. इसके जलग्रहण क्षेत्र और टोंक जैसे आसपास के जिलों में लगातार बारिश अब तक बांध के लिए अच्छी साबित हुई है. अभी भी हमें और पानी की जरूरत है.”
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में अच्छी बारिश के कारण सोमवार को सुबह से शाम तक केवल 12 घंटों में बीसलपुर बांध में 75 सेमी तक पानी आया. झुंझुनू में काटली और पाली में बांडी नदी जैसी वर्षा आधारित स्थानीय नदियों में इस साल भरपूर पानी आया. एक अधिकारी ने कहा, “हमारे पास राज्य भर के विभिन्न गांवों में कम से कम 50 छोटी नदियां हैं, जिनमें सभी में पानी है.”मौसम कार्यालय ने कहा कि चूंकि मानसून पूरा होने में 45 दिन और बचे हैं, इसलिए अधिकांश बांधों में अच्छी मात्रा में पानी आने की संभावना है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 08:01 IST