Rajasthan
इस बकरी के आगे लग्जरी कार भी है सस्ती, शरीर पर लिखा है अल्लाह!

पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेड़वा कस्बे की एक बकरी इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बकरी की कीमत सुनकर आपके पैरों के तले जमीन खिसक जाएगी. महज 3 माह की यह बकरी एक लग्जरी कार से भी ज्यादा मंहगी है. (रिपोर्ट-मनमोहन सेजू/बाड़मेर)