बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल की छोड़िए चिंता..कीजिए ये उपाय, नहीं होगा नुकसान! साथ ही ई- गिरदावरी भी कराएं

Last Updated:February 27, 2025, 07:33 IST
Agriculture Tips: अगर आपने गेहूं की फसल की है, और बढ़ते तापमान से चिंता में हैं, कि क्या करें, कैसे फसल बचाएं, तो चिंता छोड़ दीजिए और एक्सपर्ट के द्वारा बताए इन उपायों को अपनाइए. आपकी चिंता दूर हो जाएगी.X
गेहूं की फसल
हाइलाइट्स
गेहूं की फसल बचाने के लिए थायोयूरिया का छिड़काव करें.ई-गिरदावरी के लिए मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.फसल बीमा और पीएम किसान किस्त का लाभ उठाएं.
अलवर:- जिले में फरवरी के महीने में तापमान में असामान्य बढ़ोतरी और तेज हवाओं से गेहूं की फसल को विशेष नुकसान होता है. ज्यादा गर्मी से फसल मुरझा जाती है और दाना कमजोर पड़ जाता है. जिससे फसल की लंबाई छोटी हो जाती है और वह जल्दी पक जाती है. इतना ही नहीं इससे गेहूं की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों प्रभावित होते हैं. ऐसे में आप एक्सपर्ट द्वारा दी गई इस सलाह को अपनाकर अपनी फसल को अच्छी बना सकते हैं.
खेत में कैसे कम करें तापमानअलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र बसवाल ने किसानों को सलाह दी है कि तापमान बढ़ने की स्थिति में गेहूं के खेत में तापमान कम करने के लिए थायोयूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करने से गेहूं की फसल का तापमान कम हो जाएगा.
अपने खेत की कराएं ई-गिरदावरीइसके अलावा आगे सहायक कृषि अधिकारी ने बताया, कि ई-गिरदावरी का किसानों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर अभियान चलाया जा रहा है. व इसके साथ ही कृषि पर्यवेक्षक खेत में जाकर ई- गिरदावरी कर रहे हैं, जो गूगल शीट में भरकर राज्य सरकार को भेजी जा रही है. आगे वे कहते हैं, कि किसान खुद के द्वारा अपने खेत में बोई गई फसल की ई-गिरदावरी कर सकते हैं, क्योंकि खसरे की जनाधार के साथ सीडिंग की बाध्यता खत्म कर दी गई है. ऐसे में आप अपनी फसल की ई-गिरदावरी कर सकते हैं. इसके लिए गिरदावरी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर जनाधार नंबर से लॉगइन कर खेत की गिरदावरी खेत पर ही जाकर और फोटो लेकर खुद कर लें, ताकि आपको फसल बीमा व पीएम किसान किस्त जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सके.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 07:31 IST
homeagriculture
बढ़ रहा है तापमान, गेहूं की फसल की है चिंता, जानिए इसका समाधान