Entertainment
परवीन बाबी के प्यार में छोड़ी इंजीनियरिंग, और बन गया खूंखार विलेन
Parveen Babi Love Story: परवीन बाबी को चाहनेवाले यूं तो लाखों में थे, लेकिन उनमें एक ऑस्ट्रेलियाई फैन सबसे जुदा था. वह सालों पहले उनसे मिलने मुंबई पहुंचा. परवीन बाबी से मुलाकात का उन पर ऐसा असर हुआ कि वे हमेशा के लिए भारत के होकर रह गए. वे सिविल इंजीनियरिंग छोड़कर बॉलीवुड में काम करने लगे और विलेन बनकर खूब नाम कमाया. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘कुर्बानी’, ‘कालिया’, ‘नास्तिक’ और ‘मर्द’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं.