15 की उम्र में छोड़ा घर, खरीदता है सेकंड हैंड कपड़े, फिल्मों से दूर रहता है सुपरस्टार का बेटा
नई दिल्ली. बॉलीवुड सितारों के बच्चे अक्सर ही उनके नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में करियर बनाते हैं, लेकिन एक सुपरस्टार है जिनका बेटा हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रहा है और वह अपने माता-पिता की तरह फिल्मों में करियर नहीं बनाना चाहता है. ये स्टारकिड जिसकी आज यहां बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो ‘धवन करेगा’ के पहले एपिसोड में शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने अपनी पत्नी और अपने बच्चों के बारे में खुलकर बात की और कई अनसुने किस्से साझा किए.
इस बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने शिखर धवन को बताया कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उनके बेटे आरव की बहुत अच्छी परवरिश की है. आरव बहुत ही सिंपल इंसान है. वह कहते हैं, ‘मेरा बेटा आरव बहुत ही सिंपल है, वहीं मेरी बेटी को कपड़ों का बहुत शौक है और वह शॉपिंग की शौकीन है. आरव को हमने कभी भी किसी चीज के लिए फोर्स नहीं किया है’.
फैशन में बनाना चाहते हैं करियरएक्टर आगे कहते हैं, ‘वो फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. वो मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा कि मैं फिल्में नहीं करना चाहता हूं जिसपर मैंने कहा कि ये तुम्हारी जिंदगी है और तुम्हें जो सही लगे वो करो’. एक्टर ने बताया कि उनका बेटा फैशन में करियर बनाना चाहता है.
खरीदता है सेकंड हैंड कपड़ेअक्षय कुमार ने अपने बेटे की सादगी की तारीफ करते हुए कहा कि वह 15 साल की उम्र से घर से बाहर रह रहा है और ये उसका अपना फैसला था. वह सादगी भरी जिंदगी जीता है. अपना काम खुद करता है. अपने कपड़े खुद धोता है और वह खाना भी बहुत अच्छा बनाता है. आरव के बारे में अक्षय कुमार ने बताया कि वह स्टारकिड होने के बावजूद सेकंड हैंड कपड़े खरीदता है.
बता दें, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2002 में आरव का स्वागत किया था. पिछले साल ये स्टारकिड 21 साल के हुए. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की एक बेटी भी है जिसका नाम नितारा है.
Tags: Akshay kumar, Entertainment news., Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:26 IST