RPSC 12th Board Result 2024- karauli- Son of a tea stall owner tops school
मोहित शर्मा, करौली:- परिस्थितियां चाहे कैसी भी विपरीत क्यों ना हो, उन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर, जी- तोड़ मेहनत के बाद आने वाले परिणाम से परिस्थितियों को मुंह तोड़ जबाब देने वाला व्यक्ति ही असली बाजीगर होता है. इस बात को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के साल 2024 के परीक्षा परिणाम ने साबित कर दिखाया है. चाय की थड़ी चलाने वाले एक पिता के बेटे के परिणाम से सिर्फ एक कच्ची पटौर में रहने वाले इस पूरे परिवार में खुशी का माहौल कुछ ऐसा है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है.
12वीं में किया स्कूल टॉपकरौली में चाय की थड़ी चलाने वाले एक पिता के बेटे दीपेश व्यास ने 12वीं की परीक्षा परिणाम में 94.40% अंक हासिल कर हिंदी मीडियम में साइंस स्ट्रीम में स्कूल टॉप किया है. दीपेश ने यह परिणाम कच्चे घर से रोजाना बाहर आकर, पहले चाय की थड़ी पर पिता का काम में हाथ बटाते हुए पाया है.
बोर्ड का रिजल्ट आते ही जैसे ही दीपेश के माता-पिता को उसके परिणाम का पता लगा, दोनों की आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे. इस खुशी के मौके पर दीपेश से लोकल 18 ने भी उसके घर जाकर बात की. दीपेश ने बताया कि मुझे आज बहुत ही अच्छा लग रहा है कि मुझे 12वीं कक्षा में 94% अंक से प्राप्त हुए हैं. इस परिणाम में मेरे गुरुजनों का और माता-पिता का पूरा सपोर्ट रहा है.
बिना कोचिंग 5 – 6 घंटे की पढ़ाईदीपेश ने यह परिणाम प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल किया. दीपेश ने Local18 को आगे बताया कि बिना किसी कोचिंग के प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की पढ़ाई से मैंने यह परिणाम हासिल किया है. दीपेश ने यह परिणाम साइंस स्ट्रीम में प्राप्त किया है, जिसमें उन्होंने बायोलॉजी में 98, केमिस्ट्री में 100 में से 100 और फिजिक्स में 99 नंबर हासिल किए हैं. दीपेश ने अपने परिणाम का श्रेय अपने बेस्ट टीचर राजकुमार गौड़ और अपने स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई करौली के बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है.
डॉक्टर बनने का है सपनादीपेश ने बताया कि मैं एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता हूं. मेरे परिवार की स्थिति बहुत ही खराब है. लेकिन मैंने संघर्ष करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी और पढ़ाई का लक्ष्य नहीं छोड़ा. उसी संघर्ष का परिणाम आज मुझे प्राप्त हुआ है. दीपेश ने कहा कि आगे उनका नीट की तैयारी करने का मन और डॉक्टर बनने का सपना है.
बिना सुविधाओं के ऐसा परिणाम, बोले पिता चाय की थड़ी से रोजाना 200 से 300 रुपए की दिहाड़ी कमाने वाले पिता रामेश्वर व्यास ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर बहुत ही गर्व है. पिता ने भी दीपेश के गुरुजनों का इस परिणाम में बहुत ही सहयोग जताया है. उन्होंने बताया कि हमारे पास दीपेश को पढ़ाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं थी. हमारा पूरा परिवार एक ही पटौर में रहता है.
ये भी पढ़ें:- मोबाइल से बनाई दूरी, सोशल मीडिया पर नहीं मिलेगा अकांउंट, राजस्थान के होनहार ने बताया सफलता का राज
हिंदी मीडियम में स्कूल किया टॉप दीपेश के बायोलॉजी के शिक्षक आर.वी. शुक्ला ने बताया कि दीपेश बेहद ही गरीब घर से आने वाला एक लड़का है. उसके पिता चाय की थड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. दीपेश ने 10th क्लास में 92% अंक हासिल किए थे. लेकिन, 12th क्लास के परिणाम में उसने हिंदी मीडियम में 94% हासिल कर हमारे स्कूल से हिंदी मीडियम में टॉप किया है. गुदड़ी के लाल ने अपने परिणामों से परिवार सहित हमारा भी नाम रोशन किया है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan Board Results, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:30 IST