जोधपुर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच 20 सितंबर से होगा शुरू, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और मैच का शेड्यूल

जोधपुरः जोधपुर का बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में अब जल्द ही चौके और छक्को की बौछारे होती नजर आएगी. जोधपुर में 20 सितंबर से शुरू होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की टिकटों की बिक्री इनसाइडर इन और पेटीएम पर शुरू हो गई है. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमत 499 रुपए से शुरू होगी.
एलएलसी के सह संस्थापक रमन रहेजा ने बताया कि जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में होने वाले मैचों के साथ अविस्मरणीय क्रिकेट का नजारा दर्शकों को देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 20 सितंबर को जोधपुर में शुरू होगा, जिसमें गत विजेता मणिपाल टाइगर्स का मुकाबला कोणार्क सूर्यास ओडिशा से होगा, जिसे पहले भीलवाड़ा किंग्स के नाम से जाना जाता था. इसमें टूर्नामेंट में 25 मैच खेले जाएंगे.
क्रिकेट प्रेमी जुटे टिकट बुकिंग मेंबरकतुल्लाह खां स्टेडियम में इतने समय बाद होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर जोधपुर के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान भर के लोग इसमें पेटीएम के जरिए टिकट बुक करने की होड में मचे हुए है. ताकि सभी टिकट बुक ना हो जाए. जोधपुर में 20 सितम्बर से इसकी शुरूआत होने वाली है.
जोधपुर में किक्रेट का यह रहने वाला है शेड्यूल
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:21 IST