Legends League Cricket to Be Held from November 18 to December 9 | भारत में फिर लौटा ये टी20 टूर्नामेंट, 18 नवंबर से दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी बिखेरेंगे अपना जलवा

नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2023 07:46:58 pm
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फ्रैंचाइजी सीजन का निश्चित रूप से खेल के शीर्ष दिग्गजों के भारत आने से रोमांच और बढ़ जाएगा। भारत में नए स्थानों पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट की वापसी से काफी उत्साह पैदा होने की उम्मीद है। आयोजकों ने गुरुवार को घोषणा की कि लीग क्रिकेट प्रशंसकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन स्थानों का चयन करेगी, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला गया है जिससे खेल को बढ़ावा मिलेगा।
Legends League Cricket 2023: एक सफल सीजन के बाद, एक बार फिर लीजेंड्स लीग क्रिकेट की वापसी हो रही है। यह सीजन 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक भारत में खेला जाएगा। बैक टू बैक क्रिकेट का फैंस खूब मजा लूटने वाले हैं, क्योंकि वर्तमान में श्रीलंका और पाकिस्तान में चल रहे एशिया कप ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। फिर, भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके तुरंत बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेला जाएगा। यानी क्रिकेट फैंस को रोमांच, थ्रिलर और हाई वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।