ऋषभ पंत को मिली नई टीम… अब इस टी20 लीग में करेंगे चौकों और छक्कों की बारिश, ईशांत भी होंगे साथ

नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. पंत को पुरानी दिल्ली 6 फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है. इस टीम में पंत के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी नजर आएंगे. पंत इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं. श्रीलंका में भारतीय टीम श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पंत के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दूसरी टीम की ओर से खेल सकते हैं. इससे पहले अब वह दिल्ली टी20 लीग में चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए दिखाई देंगे.
दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग (Delhi T20 Premier League) की शुरुआत 17 अगस्त से होगी. फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा. पुरानी दिल्ली 6 (Purani Dilli 6) टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशांत जैसे इंटरनेशनल प्लेयर के अलावा ऑलराउंडर ललित यादव शामिल हैं. ललित आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. इस टीम के पास बैटिंग ऑलराउंडर में शिवम शर्मा हैं. इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ 20 साल के ऑफ स्पिनर अर्पित राणा को दाएं हाथ के पेसर प्रिंस यादव के साथ जोड़ा है.
जसप्रीत बुमराह भी करते हैं इन पाकिस्तानी गेंदबाजों वाला काम, रवि शास्त्री बोले- भारतीय पेसर अपने इशारे पर…
श्रीलंका में धीमी पिच बनी मुसीबत, क्या दूसरे वनडे में पंत या पराग को मिलेगा मौका? रोहित एंड कंपनी के लिए जीत जरूरी
पहले सीजन में 40 मैच खेले जाएंगेदिल्ली टी20 प्रीमियर लीग के सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे. टी20 लीग के उद्घाटन सीजन में कुल 40 मैच (33 पुरुष और 7 महिला) खेले जांएगे जिसमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच शामिल हैं. ड्राफ्ट में दिल्ली के 270 क्रिकेटर शामिल थे, जिनमें भारत, आईपीएल, राष्ट्रीय और अंडर-19 टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं.
पुरानी दिल्ली 6 टीम इस प्रकार है: ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भदाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छीकरा, अर्णव बग्गा, वंश बेदी, मंजीत यश भारद्वाज, संभव शर्मा.
Tags: Ishant Sharma, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 19:20 IST