राजस्थान से मुंबई-पटना के लिए सफर होगा आसान, रेलवे लेकर आया स्पेशल ट्रेन, नोट करें तारीख – News18 हिंदी

रिपोर्ट-रवि पायक
भीलवाड़ा. ट्रेनों में रेलमपेल का मौसम आ गया. गर्मी की छुट्टी में अपने घर या सैर सपाटे पर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान को उत्तर और पश्चिम से सीधे जोड़ने के लिए नयी समर स्पेशल ट्रेन लेकर आया है. बांद्रा और पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही हैं. ये साप्ताहिक स्पेशल होंगी.
भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर. उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रैल से जून तक कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. रेलवे ने अजमेर से बांद्रा के लिए और उदयपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. ये ट्रेन साप्ताहिक होंगी. दोनों ट्रेन भीलवाड़ा स्टेशन पर रुकेंगी. इससे पहले वलसाड- भिवाड़ी- वलसाड़ और जम्मूतवी- उदयपुर सिटी- जम्मूतवी गरीब रथ सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की थी.
दो स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
1. उदयपुर-पटना-उदयपुर स्पेशल 23 अप्रैल से 26 जून तक 10 ट्रिप चलेगी. अभी सप्ताह में सिर्फ एक ट्रिप है इसमें जून तक वेटिंग लिस्ट है. ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उदयपुर से पटना के लिए उदयपुर से हर मंगलवार रात 11 बजे रवाना होकर बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि में 2 बजे पटना पहुंचेगी.
-पटना से यही ट्रेन प्रत्येक गुरुवार सुबह 6 बजे रवाना होगी, जो शुक्रवार दोपहर 12.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा अजमेर, जयपुर, दौसा, आगरा फोर्ट, इटावा, कानपुर, बक्सर समेत राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार राज्यों के 23 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
पटना के लिए दो ट्रेन
भीलवाड़ा से पटना के लिए दो ट्रेन हैं. इसमें भागलपुर एक्सप्रेस शनिवार को कोटा होते हुए जाती है. दूसरी अनन्या एक्सप्रेस हर सोमवार उदयपुर से जयपुर होते हुए पटना से कोलकाता तक जाती है. इन ट्रेन में स्लीपर कोच में जून अंत तक 50 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट है. इसी तरह फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में भी वेटिंग है.
2. अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्तहिक ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक 10 ट्रिप करेगी. यह ट्रेन शनिवार को अजमेर से शाम 5.50 बजे रवाना होगी जो रविवार को दोपहर 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में बांद्रा टर्मिनस से रविवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सोमवार सुबह 7.50 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह ट्रेन नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, जावरा, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड़, वापी, पालघर, बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी.
मुंबई के लिए ट्रेन
अभी बांद्रा टर्मिनस जाने के लिए सप्ताह में तीन दिन बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रविवार को यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस और बुधवार को बांद्रा टर्मिनस विशेष किराया ट्रेन चलती है. इन सभी ट्रेन में भी 30 से अधिक वेटिंग लिस्ट है. इसी तरह फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में भी वेटिंग है.
जुलाई तक वेटिंग
गर्मी की छुट्टियों के कारण सभी ट्रेनों में लंबी वेट लिस्ट चल रही है. कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस, बिहार के लिए अनन्या एक्सप्रेस, पश्चिम बंगाल जाने वाली उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, मुंबई के लिए अजमेर और जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस और दक्षिण के लिए मैसूर हमसफर, बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस विशेष किराया साप्ताहिक ट्रेन चल रही हैं जो भीलवाड़ा स्टेशन पर रुकती हैं. इन सभी में लंबी वेटिंग हैं. कुछ में तो जुलाई तक की वेटिंग चल रही है.
.
Tags: Bikaner news, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 16:35 IST