लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे, जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे. वर्तमान में थल सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत उपेन्द्र द्विवेदी मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे का स्थान लेंगे. जनरल पांडेय 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश में रीवा के सैनिक स्कूल के छात्र रहे उपेन्द्र द्विवेदी को 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में नियुक्त किया गया था. लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी मोर्चों पर कई कमांड में काम किया है. 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, 26 सेक्टर असम राइफल्स, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान में भी रहे.
कई महत्वपूर्ण पदों पर कामसेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले 2022-2024 तक वो इन्फेंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. देश भर में चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करने का उन्हें अनुभव हासिल है. कश्मीर घाटी के साथ-साथ राजस्थान में भी यूनिट की कमान संभाली है.
चीनी सेना से बातचीत में शामिल रहेलेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी देश की पश्चिमी सीमाओं पर राइजिंग स्टार कोर की कमान भी संभाली है. उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर चुनौतीपूर्ण माहौल में सेना का नेतृत्व किया. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. इसके अलावा उन्होंने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर रणनीतिक मार्गदर्शन भी किया. यहां तक कि चीन सीमा विवाद को लेकर हुई बातचीत में भी वे शामिल रहे हैं. सेना के आधुनिकीकरण में उनका काफी योगदान माना जाता है.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 23:19 IST