Life affected in winter, possibility of frost on crops – News18 हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर:- भरतपुर में फिर से तेज कोहरा पड़ने लगा है और कोहरे के चलते सुबह से ही विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गई है. 2 दिन तक थोड़ी धूप खुलने के बाद फिर से मौसम ने अपना रुख बदल लिया है और तेज हवाओं के साथ ठिठुरन भी बढ़ी है. मौसम के चलते लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है. उसी के साथ ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. चारों तरफ धुंध का कहर जारी है और सुबह से ही सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं.
अब सुबह-शाम की गलन भरी ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे के चलते ट्रेनों का शेड्यूल भी गड़बड़ हो गया है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई है. स्टेट हाईवे पर वाहन चालकों को हैडलाइट और फॉग लैम्प जलाकर रेंगते हुए चलना पड़ रहा है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं
सर्दी में करें इस तरह बचाव
फिजिशियन डॉ. लखपत कोली ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतनी चाहिए. बुजुर्गों को सुबह जल्दी मॉर्निंग वॉक के लिए नहीं जाना चाहिए. अस्थमा के मरीजों को भी सतर्कता रखने की जरूरत है. वहीं तेज सर्दी के कारण बच्चों में भी निमोनिया एव विभिन्न प्रकार की शिकायत हो सकती है. बच्चो को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और गर्म तासीर की खाद्य वस्तुओं का सेवन कराए और सभी गुनगुना पानी भी पीए.
फसलों को पाले से बचाने के लिए करें उपाय
कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता ने बताया कि 4 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान होने पर फसल की कोशिकाओं में बर्फ जम जाती है,जिससे पाले की स्थिति बनती है. फिलहाल किसान फसलों में पानी दे रहे हैं, जिससे टेंपरेचर मेंटेन हो रहा है. उन्होंने बताया कि दिन में तेज धूप और शाम को हवा नहीं चलने की स्थिति में पाला पड़ने की अधिक संभावना रहती है.उन्होंने फसलों को पाले से बचाने के लिए किसानों से गंधक के तेजाब (सल्फ्यूरिक एसिड) का फसलों पर स्प्रे करने का सुझाव दिया गया है. एक लीटर पानी में एक ML सल्फ्यूरिक एसिड पर्याप्त होता है और एक बार इलके स्प्रे करने से 20 दिनों तक फसलें सुरक्षित रहती हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 10:56 IST