Liger star vijay deverakonda express his love for this government on movie ticket issue bhojpuri south mogi

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. यह उनकी पहली बॉलीवुड मूवी होगी लेकिन फिलहाल वे अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, विजय देवरकोंडा ने हाल ही में तेलंगाना सरकार की तारीफ की है. अभिनेता ने केसीआर सरकार को (Kalvakuntla Chandrashekhar Rao) सिनेमा टिकट रेट्स (Cinema Tickets Rates) के संबंध में अनुकूल निर्णय (favourable decision) लेने के लिए सराहा है. ‘गीता गोविंदम’ के अभिनेता ने भरोसा जताया है कि दूसरे दिन घोषित नई दरों से फिल्म इंडस्ट्री को मुनाफा होगा.
विजय देवरकोंडा ने कहा, उन्हें तेलंगाना सरकार पसंद करते हैं और वे इससे प्यार करते हैं…जिसकी कोशिश रहती है कि इंडस्ट्री को कैसे समृद्ध कैसे बनाया जाए. हालांकि, वे अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य और समृद्धि को हमेशा बढ़ाने के लिए तेलंगाना सरकार को पूरी तरह से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं. ‘लाइगर’ अभिनेता ने मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रयासों, प्रो-टॉलीवुड लीडर केटी रामा राव और सिनेमैटोग्राफी मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव के प्रयासों को निर्णय के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
How to make an industry prosperous 101
Cannot thank the Telangana Govt. enough for always looking to increase health and prosperity of the economy! @TelanganaCMO @KTRTRS @YadavTalasani
I love my govt.
The Telugu Film industry – one of the biggest in the country.. is thankful pic.twitter.com/2SW0R0S9y1— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) December 25, 2021
मालूम हो कि पहले कई महीनों में विजय की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. ‘लाइगर’ 25 अगस्त 2022 को स्क्रीन पर आएगी. इस बीच, निर्देशक सुकुमार ने पुष्टि की है कि वीडी के साथ उनकी फिल्म बहुत चल रही है. ‘Liger’ में विजय के साथ अमेरिका के जाने-माने प्रोफेशनल बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) भी नजर आएंगे. ये फिल्म खेल एक्शन देखने वाले दर्शकों के लिए खास होगी और इसे हिंदी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा.
‘लाइगर’ एक बड़े बजट की फिल्म है जिसकी लागत 125 करोड़ रुपए है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले पुरी जगन्नाथ, चार्मी कौर (Charmy Kaur) और करण जौहर (Karan Johar) साथ मिलकर कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन भी पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने किया है. फिल्म में विष्णु शर्मा सिनेमेटोग्राफी का काम संभाल रहे हैं और थाइलैंड के किचा स्टंट डायरेक्टर हैं. इसमें विजय, माइक टायसन के अलावा राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) विष्णु रेड्डी, मकरंद देश पांडेय और रॉनित रॉय (Ronit Roy) भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ‘लिगर’ को 2022 के फर्स्ट हाफ में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rashmika Mandanna, Vijay Deverakonda, Vijay Deverakonda movie