उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में गर्मी का आनंद ले रहा शेर, कूलर की हवा में कर रहा आराम, भालू ले रहा आइसक्रीम का मजा

Last Updated:April 11, 2025, 12:50 IST
Ajab Gajab: बढ़ती गर्मी का असर अब जानवरों पर भी हो रहा है. ऐसे में जानवरों को परेशानी न हो, इसे लेकर सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेर और बाघों को अब रोज सुबह और शाम ठंडे पानी से नहलाया जा रहा है. भालुओं को गर्…और पढ़ेंX
पानी से नहाता हुआ शेर
हाइलाइट्स
शेर और बाघों को ठंडे पानी से नहलाया जा रहा हैभालुओं को आइसक्रीम दी जा रही हैपिंजरों के आगे कूलर और पंखे लगाए गए हैं
उदयपुर:- शहर में बढ़ती गर्मी का असर अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी दिखने लगा है. तापमान बढ़ने और लू चलने के कारण सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. गर्मी से राहत देने के लिए उनका खानपान और रहन-सहन पूरी तरह बदल दिया गया है. पार्क के शेर और बाघों को अब रोज सुबह और शाम ठंडे पानी से नहलाया जा रहा है, ताकि उनका शरीर ठंडा रह सके. वहीं, भालुओं को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें आइसक्रीम दी जा रही है, जिसे वे बड़े ही चाव से खा रहे हैं. पिंजरों के आगे कूलर और पंखे लगाए गए हैं ताकि जानवरों को ठंडी हवा मिल सके. साथ ही, तेज धूप से बचाने के लिए ग्रीन नेट भी लगाया गया है, जिससे धूप सीधे पिंजरों के अंदर न पहुंचे.
वन्यजीव चिकित्सक ने दी जानकारीपार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. हिमांशु व्यास ने बताया, कि गर्मी में जानवरों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है. इसलिए पानी के साथ उन्हें ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स भी दिया जा रहा है, ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो. वहीं,रेंजर प्रभुलाल मीणा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पार्क के समय में भी बदलाव किया गया है. अब यह सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा, जबकि पहले शाम 5 बजे तक ही खुलता था.
14 अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमानआपको बता दें, मौसम ने फिलहाल थोड़ी बहुत राहत जरूर दी है. दिन का तापमान 1.3 डिग्री गिरकर 37.8 डिग्री पहुंच गया है, जो अप्रैल में औसत के करीब है. वहीं, रात का तापमान भी थोड़ा कम होकर 20.9 डिग्री दर्ज किया गया है. डबोक में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन रात का तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 27.1 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से उदयपुर समेत दक्षिणी राजस्थान में हवाएं चलेंगी और बारिश के आसार हैं. आंधी और बादल गरजने के साथ 13 अप्रैल तक गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन 14-15 अप्रैल से तापमान फिर से बढ़ेगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 12:50 IST
homeajab-gajab
उदयपुर में गर्मी, आनंद ले रहा शेर, कूलर की हवा में आराम, भालू खा रहा आइसक्रीम