Entertainment
LIPLOCK Video: विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर का लिप-लॉक करते हुए 10 सेकंड का वीडियो वायरल | Vijay Deverakonda liplock kissing scene with Mrunal Thakur 10 second video viral film the family star

फैमली स्टार फिल्म की कास्ट
फिल्म फैमली स्टार में विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष लीड रोल में हैं। ‘फैमिली स्टार’ फिल्म में विजय देवरकोंडा की रियल लाइफ गैर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना स्पेशल रोल भी है। फिल्म को गोपी सुंदर ने तैयार किया है। विजय की ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हई है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट मिला ह है। फैमली स्टार फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी तड़का देखने को मिलेगा।