देश में टॉप बैचलर्स पार्टी की लिस्ट जारी, 5वें ओर 6वें पोजिशन पर रहे उदयपुर और जयपुर

निशा राठौर/उदयपुर: ऑनलाइन पोर्टल आउट लुक ट्रैवल ने देश में टॉप बैचल पार्टी डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी की है. इसमें उदयपुर को छठा बेस्ट शहर बताया गया है. लिस्ट में जयपुर पांचवें बेस्ट शहर के रूप में शामिल किया गया है. बैचलरेट पार्टी डेस्टिनेशन (अकेले या अविवाहित लोगों की पार्टी) के रूप में यह चुनाव लड़कियों के मामले में किया गया है.
राजस्थान से उदयपुर और जयपुर को शामिल करने का मुख्य कारण यह है कि ये दोनों जगह टॉप 10 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल हैं. यहां होने वाली शाही शादियों में हर इवेंट थीम बेस होते हैं. इस कारण यहां बैचलरेट पार्टी का आयोजन बढ़ा है. जयपुर नाइट लाइफ के लिए पहले से फेमस है. अब उदयपुर भी इस ओर बढ़ने लगा है.
शहर में नाइट क्लब बढ़ रहेवेडिंग डेस्टिनेशन के लिए ख्यात लेकसिटी में कई बड़े नाइट क्लब खुल गए हैं. नए भी खुल रहे हैं. उदयपुर को पहले भी कई बार महिलाओं के लिए सेफ सिटी का तमगा मिल चुका है. इस कारण भी उदयपुर पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में विशेष पहचान बना रहा है.
उदयपुर को इस साल मिले ये तमगेट्रैवल पोर्टल ट्रेवल एंड लीजर ने दुनिया के 10 देशों में से उदयपुर को दूसरा सुंदर शहर बताया. ट्रैवल ट्रायंगल ने देश के 32 शहरों में से उदयपुर को 21वां खूबसूरत शहर बताया. मेक माय ट्रिप ने अगस्त में सैर के लिए उदयपुर को देश के 28 शहरों में 7वां बेहतरीन शहर बताया.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 22:16 IST