Entertainment
90s का मोस्ट आइकॉनिक गाना, सुनते ही दिल में होने लगेगी गुदगुदी, बूढ़ों को आ जाएगी अपनी जवानी की याद

नई दिल्ली. अक्षय कुमार ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उनके कई गाने भी सुपरहिट रहे हैं, जिनमें से एक के बारे में हम आपको बताते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर की जोड़ी ममता कुलकर्णी के साथ नजर आई थी. इस मूवी का गाना भोली भाली लड़की काफी बड़ा हिट हुआ था. गाने में ममता कुलकर्णी के साथ अक्षय कुमार को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया था. म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया था और लिरिक्स देव कोहली ने लिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
90s का मोस्ट आइकॉनिक गाना, सुनते ही दिल में होने लगेगी गुदगुदी



