Rajasthan
Locks on heritage building ‘Virasat Museum’ in Jaipur | करोड़ों खर्च कर जयपुर की इस हैरिटेज इमारत को संवार बनाया संग्रहालय, आज कमरों पर लगे हैं ताले
इसलिए खास
– परकोटे को 2019 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया, इसमें इस इमारत का भी योगदान रहा। यूनेस्को ने इस इमारत को भी जीवंत हैरिटेज माना।
– इमारत को केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने 27 जुलाई 2018 को पुरस्कृत किया। इंडिया स्मार्ट सिटीज प्रतियोगिता में संस्कृति और अर्थव्यवस्था श्रेणी में यह पुरस्कार मिला।
– पहले इस इमारत में महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स चलता था, तब यह कला सीखने का केंद्र था।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News : राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में बेकाबू हुए कार्यकर्ता- मचा रहा हड़कंप, पुलिस ने ले लिया ये एक्शन
बढ़ेगा पर्यटन
विरासत को जानने के लिए संग्रहालय अच्छा माध्यम है। यहां आर्ट गैलेरी के माध्यम से स्थानीय कला व क्राफ्ट को प्रदर्शित किया जा सकता है। इससे टूरिज्म और इकोनॉमी दोनों को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान के अन्य संग्रहालयों की ऑनलाइन झलक यहां दिखाई जा सकती है।
– चन्द्रशेखर पाराशर, पूर्व अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक
यह भी पढ़ें
10 दिन बाद पूरी होने वाली थी इंटर्नशिप, हॉस्टल में मृत मिला मेडिकल छात्र